ETV Bharat / state

वाराणसी: नंद भवन के गोवंशों के लिये काशी धर्म पीठाधीश्वर देंगे 51 हजार रुपये - योगी सरकार

यूपी के वाराणसी में नंद भवन के गोवंशों के लिए काशी धर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायण तीर्थ महाराज ने 51 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. यह सहायता राशि डीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को दी जाएगी.

काशी में नंद भवन के विस्तार के लिए प्रशासन ने उठाया कदम.
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 7:45 PM IST

वाराणसी: योगी सरकार गोवंशों को लेकर सक्रिय नजर आ रही है, बावजूद इसके गोवंश सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में काशी धर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायण तीर्थ महाराज ने कान्हा उपवन (नंद भवन) को 51 हजार सहायता राशि देने का ऐलान किया है. यह सहायता राशि 26 अगस्त को डीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को प्रदान की जाएगी, जिससे कान्हा उपवन एक नया विस्तार रूप ले सकेगा.

काशी में नंद भवन के विस्तार के लिए प्रशासन ने उठाया कदम.

धर्म नगरी काशी में कान्हा उपवन में गोवंशों को चारा-पानी समय पर मिल सके, उसके लिए यह एक छोटा सा प्रयास है, क्योंकि हमारे घर में गाय को माता के समान समझा गया है, जो कि हमारे धर्म में सबसे बड़ी बात है. ऐसे में जिलाधिकारी के माध्यम से सूचना मिली थी, उनका कहना है कि जो लोग गोशाला नंद भवन में मदद करना चाहते हैं, वह आगे आकर इसमें योगदान कर सकते हैं.
वरुणेश दीक्षित, प्रबंधक, रामेश्वरम मठ

वाराणसी: योगी सरकार गोवंशों को लेकर सक्रिय नजर आ रही है, बावजूद इसके गोवंश सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में काशी धर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायण तीर्थ महाराज ने कान्हा उपवन (नंद भवन) को 51 हजार सहायता राशि देने का ऐलान किया है. यह सहायता राशि 26 अगस्त को डीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को प्रदान की जाएगी, जिससे कान्हा उपवन एक नया विस्तार रूप ले सकेगा.

काशी में नंद भवन के विस्तार के लिए प्रशासन ने उठाया कदम.

धर्म नगरी काशी में कान्हा उपवन में गोवंशों को चारा-पानी समय पर मिल सके, उसके लिए यह एक छोटा सा प्रयास है, क्योंकि हमारे घर में गाय को माता के समान समझा गया है, जो कि हमारे धर्म में सबसे बड़ी बात है. ऐसे में जिलाधिकारी के माध्यम से सूचना मिली थी, उनका कहना है कि जो लोग गोशाला नंद भवन में मदद करना चाहते हैं, वह आगे आकर इसमें योगदान कर सकते हैं.
वरुणेश दीक्षित, प्रबंधक, रामेश्वरम मठ

Intro:गायों पर जिस तरह अत्याचार हो रहे हैं। आने वाले दिनों में गौशालाओं में गायक मुकेश पर रखा गया उसका भी खबरें सामने आई ऐसे में काशी धर्म पीठाधीश्वर स्वामी नारायण तीर्थमहाराज की तरफ से काशी नगरी में बने कान्हा उपवन में रह रही गौ माताओं को चारा पानी व उनकी सेवा के लिए ₹51000 की सहायता राशि जिला अधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को 26 अगस्त को दी जाएगी।


Body:
वाराणसी में बन रहे नंद भवन को ऐसी गायों को उसमें रखा जाएगा जिसको लोग अपने घरों से निकाल देते हैं क्योंकि वह दूध नहीं देती ऐसे में सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि सरकारी साता के साथ सामाजिक और आध्यात्मिक लोग भी आगे आएं और मिलकर गौ माता की सेवा करें।



Conclusion:रामेश्वर मटके प्रबंधक वरुणेश दीक्षित ने बताया कि धर्म की नगरी काशी में ताना उपवन में रहेगा माताओं को समय पर चारा पानी मिले इसके लिए हम लोग एक छोटा सा प्रयास है। क्योंकि हमारे घर में सारे देवी देवताओं को गौ माता में दिखाया गया है वह हमारे धर्म में सबसे बड़ी हैं ऐसे में जिला अधिकारी के माध्यम से हमें यह सूचना मिली कि उनका कहना है जो लोग गौशाला नंद भवन में मदद करना चाहते हैं वह कर सकते हैं इसके लिए हम लोग अपने स्वामी जी स्वामी नारायण तीर्थमहाराज आदेश पर य काम कर रहे है।

अशुतोष उपध्याय

9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.