वाराणसी: शिव की नगरी काशी में नवरात्र की धूम है.आज नवरात्र की अष्टमी तिथि है और आज के दिन कन्याओं के पूजन करने का विशेष महत्व होता है. ऐसे में काशी के मंदिरों में श्रद्धालु कन्याओं का पूजन अर्चन कर रही है. वहीं, मां के रूप में कन्याओं ने समाज को बड़ा संदेश दिया, मां आदिशक्ति के रूप में पूजा की जा रही है.
नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और माता का आशीर्वाद पाने के लिए हर कोई हर रोज कोई ना कोई अनुष्ठान करवा रहा है. परंपराओं के अनुसार आज के दिन कन्याओं का पूजन विशेष फलदाई होता है. यही वजह है कि रामकुंड स्थित श्री 1008 दैत्रा वीर बाबा मंदिर स्थल पर कन्या पूजन का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें 51 कन्याओं को विधि विधान से पूजन आरती कर भोजन करवाया गया.
आयोजकों का कहना था कि देश की सुख समृद्धि की कामना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कन्याओं को पेंसिल कॉपी रबड़ सहित कई सामग्री बाटी और लोगों ने मां से आशीर्वाद मांगा. दिलीप कुमार पटेल पुजारी ने बताया पूरे विधि विधान से अष्टमी के दिन 51 कन्याओं का पूजन किया गया. प्रधानमंत्री के संदेश बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत पठन-पाठन की सामग्री दी. मां भगवती से पूरे देश में सुख शांति बनाए रखने की कामना की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप