वाराणसी: हिमाचल के नए राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये. जिसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट पर खुलकर प्रतिक्रिया दी. साथ ही एनआरसी लिस्ट में असम में लगभग 19 लाख से ज्यादा लोगों का नाम हटाए जाने के सवाल पर कहा कि सभी लोग सकुशल रहेंगे घबराने की कोई बात नहीं है.
मिश्र ने पाकिस्तान पर भी साधा निशाना-
राज्यपाल कलराज मिश्र ने पाकिस्तान की तरफ से लगातार दी जा रही धमकियों पर कहा कि पाकिस्तान को समय-समय पर उचित जबाब मिलेगा. पाकिस्तान फ्रस्टेशन में है पाकिस्तान को लग रहा है कि जिस कश्मीर को उसने कब्जा किया है. वह भविष्य में उसके हांथ में नहीं रह पाएगा. दुनिया के सभी देशों ने उसे अलग थलग कर दिया है.