वाराणसी: जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की हो रही हत्या पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने आक्रोश जताया है. उन्होंने पूरे देश के हिंदुओं से अपील की कि गैर हिंदू से किसी भी प्रकार के सामान की खरीद फरोख्त न करें. इस नवरात्रि के पर्व पर जम्मू कश्मीर में मरे हुए हिंदुओं सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी.
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आईडी देखकर जिस प्रकार सनातन धर्म वालों की हत्या की गई. तब भारत के किसी राजनीति दल ने कोई निंदा भी नहीं की. अब इस देश के हिंदुओं को सोचना पड़ेगा. महामंत्री ने कहा कि हम सनातन धर्म वालों से इस नवरात्रि के पर्व पर यह मांग करते हैं कि आपके नवरात्रि व्रत की पवित्रता इसी में है कि आप किसी गैर हिंदू से कोई सामान ना खरीदें. अगर वह आईडी देखकर गोली मार सकते हैं तो हम आईडी देखकर खरीदारी तो कर ही सकते हैं.
उन्होंने कहा यह हमारा मौलिक अधिकार है कि हम किससे सामान खरीदें और किससे न खरीदें. अखिल भारतीय संत समिति यह समझती है कि इस नवरात्रि के पर्व पर जम्मू कश्मीर में मरे हुए हिंदुओं सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी.