वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में श्री गणेश वर्णी दिगंबर जैन संस्थान ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया. इस संगोष्ठी में देश भर से विद्वान शामिल हुए. संगोष्ठी में वैदिक परंपरा, बौद्ध धर्म और जैन समाज ऐसे तमाम विषयों पर चर्चा हुआ. संगोष्ठी में 16 से ज्यादा विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए थे. कहा कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर काशी में 4 जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली है. जैन समाज और सारनाथ के बौद्ध समाज का सामाजिक अवदान क्या है. सरकार इसके पक्ष को भी देखें और उसके केंद्रों के विकास में भी अपना योगदान करें.
जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलने वाली इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि वो संगोष्ठी के माध्यम से युवाओं को खुद से जोड़ना चाहते हैं. वक्ताओं ने कहा हम शिक्षा समाज और देश की आजादी में जैन धर्म का किस प्रकार का योगदान था. यह बताने का प्रयास कर रहे हैं. सेवा की भावना किस तरह चरितार्थ हो सकती है.
प्रोफेसर अशोक कुमार जैन ने कहा कि सेवा, शिक्षा, स्वथ्य यह हमारा मुख्य उद्देश्य है. जैन साहित्य और संस्कृति का विकास प्रचार-प्रसार हो काशी 4 तीर्थंकरों की जन्मस्थली है. जैसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना है. जैन समाज और सारनाथ के बौद्ध समाज का सामाजिक अवदान क्या है. सरकार इसके पक्ष को भी देखें और उसके केंद्रों के विकास में भी अपना योगदान करें. यह सरकार से हमारी मांग है. 3 दिवसीय संगोष्ठी में किस प्रकार साहित्य समाज और स्वतंत्रता संग्राम में जैन समाज का योगदान रहा इस पर चर्चा किया गया.
इस मौके पर डॉ ज्योति जैन, केशव देव जैन, आर. सी. जैन, प्रो अशोक कुमार जैन रूडकी, डॉ सुरेन्द्र भारती, प्रो कमलेश जैन, प्रो जय कुमार जैन, श्री सौरभ जैन, सूर्यप्रकाश जैन, डॉ सौम्या अय्यर, श्रीमती नीरजा जैन, श्री अनिमेष जैन, श्रीमती प्रज्ञा भट्ट, सुश्री कोमल, प्रो अनिल कुमार जैन, डॉ धीरज जैन, प्रो जगदीश राय, डॉ अमित जैन, डॉ विवेकानंद जैन, प्रो मारुती नंदन तिवारी, प्रो डी.पी. शर्मा, प्रो राणा पी बी सिंह, श्री किशोर कान्त गोरवाला, पदम जैन, सुरेन्द्र जैन, मनीष जैन, अमित जैन आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी विवाद में एएसआई ने दाखिल किया जवाब, 11 नवंबर को होगी अगली सुनवाई