ETV Bharat / state

3 जीआई उत्पाद के संगम से तैयार अद्भुत उपहार पीएम को किए जाएंगे भेंट - मैटल रिपॉज क्राफ्ट का त्रिशूल

यूपी के वाराणसी में कल प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए काशी के जीआई उत्पादों से निर्मित वस्तुओं को तैयार किया गया है. इसके लिए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों से तैयार अंगवस्त्रम, खास मेटल रिपॉज क्राफ्ट का त्रिशूल और वुड कार्विंग लकड़ी का कमल तैयार किया गया है.

जीआई उत्पाद के अद्भुत उपहार पीएम को किये जाएंगे भेंट
जीआई उत्पाद के अद्भुत उपहार पीएम को किये जाएंगे भेंट
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:28 PM IST

वाराणसी: विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हर तैयारी की जा रही है. इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करने के लिए जीआई पंजीकृत हस्तशिल्प उत्पाद भी बनाए गए हैं, जो मुख्यमंत्री के द्वारा दिए जाएंगे. इस उपहार में रुद्राक्ष जड़ित जरदोजी अंगवस्त्र, मैटल रिपॉज क्राफ्ट का त्रिशूल और लकड़ी का कमल शामिल है.

3 जीआई उत्पाद के अद्भुत उपहार पीएम को किये जाएंगे भेंट

रामकटोरा निवासी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा ने वुड कार्विंग शिल्प में कमल की पंखुड़ी के बीच शिवलिंग जड़ित 22 इंच का अद्भुत कमल फूल तैयार किया है. इसके आधार में सिंह, वृषभ, हाथी और अश्व की आकृति उकेरी गई है. इस कमल शिवलिंग की खासियत यह है कि पंखुड़ियों के बीच में स्थित बटन से घुमा कर इसे खोला और बंद किया जा सकता है. इसके साथ ही काशीपुरा के विजय कसेरा, रमेश कसेरा, अनिल कसेरा ने पीएम मोदी को भेंट करने के लिए 3 फीट 6 इंच का मैटल रिपॉज क्राफ्ट त्रिशूल तैयार किया है, जिसमें 4 नाग की आकृतियां बनी हुई हैं और नाग की पूंछ को त्रिशूल में लपेटा गया है. वहीं लल्लापुरा के मुमताज अली ने जरदोजी का एक अंगवस्त्र बनाया है, जिसमें जरी-जरदोजी, रेशम और पंचमुखी रुद्राक्ष का प्रयोग करके इसे तैयार किया गया है.

जीआई उत्पाद के अद्भुत उपहार पीएम को किये जाएंगे भेंट

15-25 दिन में तैयार हुआ ये उपहार

इस संबंध में पद्मश्री और जीआई विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए काशी के जीआई उत्पादों से निर्मित वस्तुओं को तैयार किया गया है. यह हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री को बनारस की खास पहचान उपहार में देंगे. इसके लिए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों से तैयार अंगवस्त्रम, खास मेटल रिपॉज क्राफ्ट का त्रिशूल और वुड कार्विंग लकड़ी का कमल तैयार किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सभी कलाकृतियों को तैयार करने में शिल्पियों को 15 से 25 दिन का समय लगा है.

अन्य मेहमान को बनारस ब्रांड का मिलेगा तोहफा

प्रधानमंत्री के साथ-साथ विश्वनाथ धाम के लोकार्पंण के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह के रूप में बनारस ब्रांड भेंट किया जाएगा. इसके लिए काशी के दो हस्तशिल्प उत्पाद को चुना गया है, जिसमें अंगवस्त्र और लकड़ी से बने भगवान विश्वनाथ धाम की आकृति शामिल है.

वाराणसी: विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हर तैयारी की जा रही है. इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करने के लिए जीआई पंजीकृत हस्तशिल्प उत्पाद भी बनाए गए हैं, जो मुख्यमंत्री के द्वारा दिए जाएंगे. इस उपहार में रुद्राक्ष जड़ित जरदोजी अंगवस्त्र, मैटल रिपॉज क्राफ्ट का त्रिशूल और लकड़ी का कमल शामिल है.

3 जीआई उत्पाद के अद्भुत उपहार पीएम को किये जाएंगे भेंट

रामकटोरा निवासी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा ने वुड कार्विंग शिल्प में कमल की पंखुड़ी के बीच शिवलिंग जड़ित 22 इंच का अद्भुत कमल फूल तैयार किया है. इसके आधार में सिंह, वृषभ, हाथी और अश्व की आकृति उकेरी गई है. इस कमल शिवलिंग की खासियत यह है कि पंखुड़ियों के बीच में स्थित बटन से घुमा कर इसे खोला और बंद किया जा सकता है. इसके साथ ही काशीपुरा के विजय कसेरा, रमेश कसेरा, अनिल कसेरा ने पीएम मोदी को भेंट करने के लिए 3 फीट 6 इंच का मैटल रिपॉज क्राफ्ट त्रिशूल तैयार किया है, जिसमें 4 नाग की आकृतियां बनी हुई हैं और नाग की पूंछ को त्रिशूल में लपेटा गया है. वहीं लल्लापुरा के मुमताज अली ने जरदोजी का एक अंगवस्त्र बनाया है, जिसमें जरी-जरदोजी, रेशम और पंचमुखी रुद्राक्ष का प्रयोग करके इसे तैयार किया गया है.

जीआई उत्पाद के अद्भुत उपहार पीएम को किये जाएंगे भेंट

15-25 दिन में तैयार हुआ ये उपहार

इस संबंध में पद्मश्री और जीआई विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए काशी के जीआई उत्पादों से निर्मित वस्तुओं को तैयार किया गया है. यह हमारा सौभाग्य है कि हम प्रधानमंत्री को बनारस की खास पहचान उपहार में देंगे. इसके लिए पंचमुखी रुद्राक्ष के 24 दानों से तैयार अंगवस्त्रम, खास मेटल रिपॉज क्राफ्ट का त्रिशूल और वुड कार्विंग लकड़ी का कमल तैयार किया गया है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सभी कलाकृतियों को तैयार करने में शिल्पियों को 15 से 25 दिन का समय लगा है.

अन्य मेहमान को बनारस ब्रांड का मिलेगा तोहफा

प्रधानमंत्री के साथ-साथ विश्वनाथ धाम के लोकार्पंण के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह के रूप में बनारस ब्रांड भेंट किया जाएगा. इसके लिए काशी के दो हस्तशिल्प उत्पाद को चुना गया है, जिसमें अंगवस्त्र और लकड़ी से बने भगवान विश्वनाथ धाम की आकृति शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.