ETV Bharat / state

अब होली को बनाएं यादगार, अपनी तस्वीर के साथ जारी कराएं डाक टिकट

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 7:34 PM IST

यूपी होली को यादगार बनाने के लिए वाराणसी डाक विभाग की तरफ से खास तैयारी की गई है. होली पर आप अपनी तस्वरी के साथ डाक टिकट जारी करवा सकते हैं.

etv bharat
डाक टिकट

वाराणसी. होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है. इसी क्रम में डाक विभाग की तरफ से आपकी होली को खास बनाने की तैयारी की गई है. अब 'माई स्टांप' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं.

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पांच रुपये का डाक-टिकट होगा. टिकट पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी. वह टिकट देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है. इस डाक टिकट पर हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा. साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी बनी होगी.

मात्र 300 रुपये के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट वाराणसी प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है.

पढ़ेंः Holi Celebration: केमिकल युक्त रंगों के उपयोग से त्वचा और आंखों को हो सकता है खतरा...पढ़िये चिकित्सकों की राय

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है. ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टांप' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है. गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टांप' के माध्यम से डाक टिकट जारी किए जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी. होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है. इसी क्रम में डाक विभाग की तरफ से आपकी होली को खास बनाने की तैयारी की गई है. अब 'माई स्टांप' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं.

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पांच रुपये का डाक-टिकट होगा. टिकट पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी. वह टिकट देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है. इस डाक टिकट पर हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा. साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी बनी होगी.

मात्र 300 रुपये के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट वाराणसी प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है.

पढ़ेंः Holi Celebration: केमिकल युक्त रंगों के उपयोग से त्वचा और आंखों को हो सकता है खतरा...पढ़िये चिकित्सकों की राय

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है. ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टांप' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है. गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टांप' के माध्यम से डाक टिकट जारी किए जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.