वाराणसी: विश्व में काशी को सांस्कृतिक चेतना का शहर कहा जाता है. आज जहां पूरा देश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है, वहीं वाराणसी की महिलाओं की टोली दुर्गाकुंड स्थित वृद्धाश्रम पहुंची. इस टोली ने वृद्धाश्रम में उन माताओं के साथ होली मनाई, जिनका कोई नहीं है.
दुर्गाकुंड के वृद्धाश्रम में महिलाओं की टोली ने वृद्ध व बेसहारा माताओं के साथ होली मनाई.माताओं ने भी अपने बीच महिलाओं को पाकर जमकर गुलाल और अबीर से होली खेली. उसके बाद फिल्मी गीत गाए गए. सभी ने एक-दूसरे को गीत गाकर बधाई दी. माताओं ने भगवान राम के बाद बाबा विश्वनाथ के होली के गीत गाए. इससे उनके मुरझाए चेहरों पर एक खुशी आयी. कुछ क्षण के लिए ही अगर हम उनके चेहरे पर खुशी दे पाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय महिला वूमेन डे के सबसे बड़ा सेलिब्रेशन होगा.
मीनाक्षी देवी ने बताया यह लोग आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हमारे पास आए,हम लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया, मुझे यह अनोखी टोपी पहनाई गई, मुझे यहां की रानी बनाया गया,आज बहुत ही अच्छा लगा कि हमारे अपने न होकर भी इन्होंने हमें इतना सम्मान प्यार दिया इन सबको होली की बहुत शुभकामनाएं.
-मीनाक्षी देवी, वृद्धाश्रम आश्रित