वाराणसी: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे विश्व में अलर्ट जारी है. खासतौर पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशेष सावधानी बरती जा रही है. विदेशी यात्रियों पर रोक लगाए जाने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर भी इसका प्रभाव पड़ा है और तीन इंटरनेशनल विमानन कंपनियों ने अपने विमान सेवाएं स्थगित कर दी हैं.
एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा कोरोना का असर
कोरोना वायरस का असर वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिखाई पड़ना शुरू हो गया है. वाराणसी एयरपोर्ट से संचालित होने वाले अधिकतर इंटरनेशनल विमानों को बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि विदेशी यात्रियों के भारत में आगमन पर रोक लगाए जाने के बाद अब विदेशी यात्री नहीं आ रहे हैं, जिससे विमान कंपनियों को घाटा लग रहा है.
इसी को देखते हुए वाराणसी एयरपोर्ट से बैंकॉक के बीच हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी थाई एयर एशिया, वाराणसी से काठमांडू के बीच हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी बुद्धा एयर और वाराणसी से कुआलालंपुर के बीच हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी मिलिंडो एयर ने अपनी विमान सेवा को बंद कर दिया है.
विमान सेवा को किया गया बंद
बुद्धा एयर और मिलिंडो एयर ने शनिवार से ही विमान सेवा को बंद कर दिया था, जबकि थाई एयर एशिया का विमान सोमवार को आने के बाद अब नहीं आएगा. इसकी जानकारी एयरपोर्ट निदेशक की तरफ से दी गई. वहीं वाराणसी से इंटरनेशनल हवाई मार्ग पर बैंकॉक के लिए थाई स्माईल एयरवेज और शारजाह के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान अभी संचालित किए जा रहे हैं. एयरलाइंस के जानकारों का कहना है कि वाराणसी से बैंकॉक के हवाई मार्ग पर यात्रियों की काफी कमी देखने को मिल रही है. यही कारण है की थाई स्माईल एयरवेज भी विमान बंद करने की तैयारी में है.
विदेशी यात्रियों की कराई जा रही थर्मल स्क्रीनिंग
वाराणसी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की विधिवत जांच की जा रही है. सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से आए सभी यात्रियों की गहनता से जांच की गई. उसके बाद यात्रियों को जाने दिया गया. वहीं अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शारजाह से वाराणसी आए किसी यात्री ने कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए, यदि किसी यात्री के अंदर कोरोना के लक्षण पाए जाते तो उनको जांच के लिए बीएचयू भेजा जाता.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: प्राचार्य के व्यवहार से क्षुब्ध होकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, ACM को सौंपा ज्ञापन