वाराणसी: आर्थिक तंगी के कारण बहुत सी बच्चियों के सपने टूट जाते हैं. ऐसे में वाराणसी की इनरव्हील साउथ संस्था (Innerwheel South Organization) इन गरीब और असहाय बच्चियों (Poor and Helpless Girls) के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है. इनरव्हील साउथ संस्था (Innerwheel South Organization) बीते 49 सालों से गरीब बच्चियों की बेहतरी लिए काम कर रही है. संस्था इन बच्चियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनको रोजगार के साधन भी मुहैया कराती हैं. संस्था की तरफ से गुरुवार को वाराणसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गरीब और असहाय बच्चियों में छात्रवृत्ति और महिला को सिलाई मशीन का वितरण किया गया.
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष पूनम कपूर ने बताया कि इनरव्हील साउथ संस्था समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद करती रहती है. इसी क्रम में संस्था की तरफ से गरीब बच्चियों में छात्रवृत्ति, सिलाई मशीन का वितरण किया गया. इसके साथ ही संस्था की सदस्यों ने अपनी ओर से गरीब महिलाओं के लिए वस्त्र दान किए. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने कैंसर के मरीजों की मदद के लिए डोनेशन दिया, जिससे उनकी मदद हो सके.
गरीब बच्चियों के जीवन में रंग भर रही इनरव्हील साउथ संस्था - varanasi Innerwheel South Organization
गरीब बच्चियों के लिए वाराणसी की इनरव्हील साउथ संस्था (Innerwheel South Organization) पिछले 49 सालों से कार्य कर रही है. गुरुवार को इनरव्हील संस्था ने एक कार्यक्रम आयोजित कर गरीब छात्राओं को छात्रवृत्ति (Scholarship to Girls) का वितरित की.
![गरीब बच्चियों के जीवन में रंग भर रही इनरव्हील साउथ संस्था इनरव्हील साउथ संस्था ने किया कार्यक्रम का आयोजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12606233-thumbnail-3x2-ksdfj.bmp?imwidth=3840)
वाराणसी: आर्थिक तंगी के कारण बहुत सी बच्चियों के सपने टूट जाते हैं. ऐसे में वाराणसी की इनरव्हील साउथ संस्था (Innerwheel South Organization) इन गरीब और असहाय बच्चियों (Poor and Helpless Girls) के लिए उम्मीद की किरण बनी हुई है. इनरव्हील साउथ संस्था (Innerwheel South Organization) बीते 49 सालों से गरीब बच्चियों की बेहतरी लिए काम कर रही है. संस्था इन बच्चियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनको रोजगार के साधन भी मुहैया कराती हैं. संस्था की तरफ से गुरुवार को वाराणसी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गरीब और असहाय बच्चियों में छात्रवृत्ति और महिला को सिलाई मशीन का वितरण किया गया.
इस दौरान संस्था की अध्यक्ष पूनम कपूर ने बताया कि इनरव्हील साउथ संस्था समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद करती रहती है. इसी क्रम में संस्था की तरफ से गरीब बच्चियों में छात्रवृत्ति, सिलाई मशीन का वितरण किया गया. इसके साथ ही संस्था की सदस्यों ने अपनी ओर से गरीब महिलाओं के लिए वस्त्र दान किए. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने कैंसर के मरीजों की मदद के लिए डोनेशन दिया, जिससे उनकी मदद हो सके.