वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पहली बार अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. खास बात यह है कि यह प्रतियोगिता सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसमें बांग्लादेश व भारत की टीम में हिस्सा लेंगी. 50 ओवर का यह मैच होगा. यह मैच न सिर्फ दिव्यांगजनों का हौसला बढ़ाएगा, बल्कि भारत व बांग्लादेश के संबंधों में और मिठास लाएगा.
दरअसल, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन व दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के द्वारा वाराणसी में बीएचयू के आईआईटी मैदान में 24 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच देश का पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दिव्यांगजनों के बीच होगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित है.
टीमें पहुंच चुकी हैं वाराणसी
ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए भारत व बांग्लादेश की टीम वाराणसी पहुंच चुकी है. इन दोनों देशों के बीच महा मुकाबला रविवार आईआईटी मैदान बीएचयू में होगा.
सुबह 9 बजे से शुरू होगा मुकाबला
ये अंतरराष्ट्रीय मैच भारत में दिव्यांगजनों का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है. जिसका शुभारंभ रविवार सुबह 9 बजे होगा और विजेता एवं उपविजेता को समापन समारोह शाम 5:00 बजे ट्राफी वितरित की जाएगी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पद्मश्री दीपा मलिक वाराणसी पहुंच चुकी हैं. यह मैत्री कप का मैच 50 ओवरों का खेला जाएगा. वहीं, 100 दर्शकों को भी टी-शर्ट प्रदान किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय मैच से लिखा जाएगा नया इतिहास
बांग्लादेश व इंडियन दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान ने कहा कि हम काशी में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ये मैच एक ऐतिहासिक मैच होगा. इस मैच को लेकर दिव्यांग खिलाडियो में उत्साह है व देश भर से खिलाड़ी और दर्शक अभी से वाराणसी आना शुरू कर दिए हैं.
इसे भी पढे़ं- IND vs AUS T20 Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया