वाराणसी: शहरी एवं आवासन कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लेव 2023 में इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कंटेस्ट के पुरस्कार वितरण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए. इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कंटेस्ट में वाराणसी स्मार्ट सिटी को नार्थ जोन (10 लाख से अधिक आबादी में) में बेस्ट सिटी के अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाराणसी स्मार्ट सिटी शिपू गिरि ने इंदौर में प्राप्त किया.
इंदौर में आयोजित इस समारोह में वाराणसी स्मार्ट सिटी ने अपनी तरफ से प्रदर्शनी भी लगाई. इसमें वाराणसी में लगाए गए एडवांस सर्वनाम्स कैमरे के जरिए सुरक्षा कवच को लाइव दिखाया जा रहा है. इसके अलावा रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर मसोधारी मॉडल स्कूल वाराणसी की गलियों का अत्याधुनिक तरीके से विकास और इंटीग्रेटेड सिटी कमांड सेंटर को भी 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी टूर के माध्यम से इंदौर में प्रदर्शित किया गया. बेनियाबाग पुरातन गलियों के विकास आदि का भी प्रदर्शन यहां पर किया जा रहा है. ब्रांड बनारस की इस विकास यात्रा को स्मार्ट सिटी के स्टॉल पर देखने के लिए लोगों की भीड़ इंदौर में उमड़ रही है.
इस पुरस्कार के लिए स्मार्ट सिटी मिशन अन्तर्गत वाराणसी को परियोजनाओं के ससमय क्रियांवन, वित्तीय सतता, सक्सेज़ स्टोरी, परियोजनाओं की उपयोगिता, कुशल जनसभागिता और फ़ीडबैक प्रणाली के आधार पर चयनित किया गया है. मुख्य महाप्रबंधक वाराणसी स्मार्ट सिटी डॉ डी वासुदेवन ने इस पुरस्कार को समस्त काशीवासियों का सम्मान बताते हुए कहा कि वाराणसी का अलौकिक एवं आध्यात्मिक रूप के साथ यह आधुनिक संगम काशी के विकास को उदीयमान कर रहा है. इस उपलब्धि पर मंडलायुक्त/अध्यक्ष, वाराणसी स्मार्ट सिटी कौशल राज शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने समस्त काशीवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है. भविष्य में भी वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत शहर के चहुमुखी विकास केलिए तत्पर रहेगी.
यह भी पढ़ें: काशी के विद्वान करवाएंगे अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा, पांच दिन तक चलेगा आयोजन