वाराणसीः पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने ध्वजारोहण कर एनसीसी कैडेटों के मॉक ड्रिल का निरीक्षण भी किया.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस-
- विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण कुलपति राकेश भटनागर ने किया.
- ध्वजारोहण के बाद कुलपति ने एनसीसी कैडेटों के मॉक ड्रिल का भी निरीक्षण किया.
- एनसीसी कैडेटों ने एयरक्राफ्ट उड़ाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया.
- विश्वविद्यालय में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश का महापर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शिक्षक कर्मचारी और छात्रों में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जोश है और उसी जोश के साथ हमने स्वतंत्रता दिवस मनाया.
-डॉ. उपेंद्र पांडेय, डायरेक्टर, मालवीय भवन