वाराणसी: जिले की लोकसभा सीट प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बाद पूरे देश में जिस तरीके से हॉट सीट के रूप में मानी जा रही है इसी का सीधा रूप 2019 के चुनाव में वाराणसी में पर्चा मिलने के दौरान देखा जा सकता है क्योंकि महाराष्ट्र के लातूर से लगभग 41 हजार किलोमीटर पैदल चलने के बाद वाराणसी पहुंचे आनंद राव पाटिल ने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की ठानी है.
जानिए कौन है आनंद राव पाटिल
- वाराणसी को पूरे देश की सबसे हॉट सीट माना जा रहा है क्योंकि नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है जिसको लेकर के बेहद ही अहम सीट मानी जा रही है.
- वाराणसी इसी को देखते हुए तमाम लोग जो देश के कोने-कोने से वाराणसी में आ रहे हैं और अपनी दावेदारी पेश करने की कोशिश कर रहे हैं
- इसी कड़ी में महाराष्ट्र के लातूर से आए आनंद राव पाटिल ने भी लगभग 41 हजार किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए वाराणसी आकर अपनी दावेदारी पेश की है आनंद राव पाटिल का कहना है कि जिस तरीके से भ्रष्टाचार व्याप्त है इसके खिलाफ जरूर कोई ना कोई कार्रवाई होनी चाहिए
- यहां नहीं जिस तरीके से विकास की दौड़ में भारत शीर्ष पर होना चाहिए वह भी नहीं है यही मेरा मुद्दा और यही मेरा मकसद है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ रहा हूं.