ETV Bharat / state

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए BHU में आधे कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉर्म होम

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 3:29 PM IST

पूरे भारत में एक बार फिर कोविड-19 के तीसरे लहर (third wave of covid-19) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न तरह की योजनाएं बना रहे हैं. इसी के तहत वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को रोटेशन के अनुसार आधे कर्मचारी ही उपस्थित होकर काम करेंगे.

BHU में आधे कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉर्म होम
BHU में आधे कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉर्म होम

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में काम करने वाले कर्मचारियों को रोटेशन के अनुसार आधे कर्मचारी ही उपस्थित होकर काम करेंगे. आधे कर्मचारी घर से कार्यालय के लिए काम करेंगे. इसे आज से लागू कर दिया गया है. उसके साथ ही समूह 'क' के अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है.

बीएचयू के कार्यालय में लागू नियम के मुताबिक गर्भवती महिला कर्मचारियों और दिव्यांग कर्मियों को कार्यालय में उपस्थिति से छूट दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें घर से कार्यालय के कार्यों को संपादित करना होगा. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों को उनके निवास क्षेत्र के डिनोटिफाइड होने तक कार्यालय न आने में छूट दिया जाएगा.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

बीएचयू की नई कार्य प्रणाली व्यवस्था (New Working System of BHU) घर से काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के साथ टेलीफोन और संचार के माध्यम से काम करना अनिवार्य होगा. उन्हें अपने समय अवधि पर उपलब्ध रहना होगा. जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर्मचारियों से बड़े अधिकारी वार्तालाप करेंगे.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने युवाओं को दी सीख-स्वस्थ स्पर्धा में शामिल होने का आनंद उठाएं...

विश्विविद्यालय अनुदान आयोग से जारी दिशा निर्देश के अनुक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव सामान्य प्रशासन कार्यालय से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल, ट्रामा सेंटर, शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, फॉर्मेसी, चिकित्सक, प्रयोगशाला, जल एवं बिजली आपूर्ति विभाग सफाई, सुरक्षा अधिकारी एवं कृषि फार्म विभागों का वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू नहीं होगा.

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में काम करने वाले कर्मचारियों को रोटेशन के अनुसार आधे कर्मचारी ही उपस्थित होकर काम करेंगे. आधे कर्मचारी घर से कार्यालय के लिए काम करेंगे. इसे आज से लागू कर दिया गया है. उसके साथ ही समूह 'क' के अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है.

बीएचयू के कार्यालय में लागू नियम के मुताबिक गर्भवती महिला कर्मचारियों और दिव्यांग कर्मियों को कार्यालय में उपस्थिति से छूट दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें घर से कार्यालय के कार्यों को संपादित करना होगा. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों को उनके निवास क्षेत्र के डिनोटिफाइड होने तक कार्यालय न आने में छूट दिया जाएगा.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

बीएचयू की नई कार्य प्रणाली व्यवस्था (New Working System of BHU) घर से काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के साथ टेलीफोन और संचार के माध्यम से काम करना अनिवार्य होगा. उन्हें अपने समय अवधि पर उपलब्ध रहना होगा. जरूरत पड़ने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर्मचारियों से बड़े अधिकारी वार्तालाप करेंगे.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने युवाओं को दी सीख-स्वस्थ स्पर्धा में शामिल होने का आनंद उठाएं...

विश्विविद्यालय अनुदान आयोग से जारी दिशा निर्देश के अनुक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव सामान्य प्रशासन कार्यालय से जारी निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल, ट्रामा सेंटर, शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, फॉर्मेसी, चिकित्सक, प्रयोगशाला, जल एवं बिजली आपूर्ति विभाग सफाई, सुरक्षा अधिकारी एवं कृषि फार्म विभागों का वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.