वाराणसी: इन दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट काफी अलर्ट नजर आ रहा है. यही वजह है कि बीते दिनों महमूरगंज इलाके में एक कारोबारी के घर छापेमारी के बाद बुधवार को नकली सीमेंट का उत्पादन करने और कर चोरी के मामले में इनकम टैक्स की टीम ने एक कारोबारी के घर और फैक्ट्री पर छापे मारे. इस कार्रवाई में बड़ी कर चोरी की आशंका जताई जा रही है.
कई इलाकों में हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि चौक थाना क्षेत्र के काशीपुरा समेत कई इलाकों में आयकर विभाग की टीम के साथ पुलिस की टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही. इस दौरान जबलपुर की भी एक टीम छापेमारी के लिए यहां पहुंची है, क्योंकि जिस व्यापारी के छापेमारी की कार्रवाई हो रही है. उसका ऑफिस जबलपुर में भी है. वाराणसी और जबलपुर की टीम मिलकर इस छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. आयकर विभाग के सोर्सेस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऑफिस और घर से मिले कई कागजात में कर चोरी की बात तो सामने आई ही है. साथ ही बड़े ब्रांड के सीमेंट की बोरियों में लोकल सीमेंट या खराब सीमेंट भरकर उसकी सप्लाई का मामला भी उजागर हुआ है.
वहीं, चौक के काशीपुरा क्षेत्र में नकली बैरिंग का कारखाना भी पकड़ा गया है. 15 लाख रुपये की नकली बैरिंग बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने भारत बैरिंग फर्म एन्ड सेल्स, संतोष मशीनरी और न्यू दुर्गा बेरिंग की दुकानों और कारखानों पर छापेमारी की है. आला अधिकारी इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बात कह रहे हैं.