वाराणसीः सराफा कारोबारी नारायण दास के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी दो दिनों से तक जारी है. लगभग 50 घंटे की छापेमारी में टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम को 5 करोड़ नगद के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज व लैपटॉप बरामद हुए हैं. यहीं नहीं हीरे व अन्य पत्थर के साथ सोने, चांदी की ईंट व सिल्लियां भी मिली है. छापेमारी में सामानों की वैल्यूएशन के लिए एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई है, जो जांच के साथ इनकी कीमतों का आकलन करेगी. वहीं, आयकर विभाग की इस रेड से शहर के अन्य स्वर्ण कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ कारोबारी शहर के बाहर है तो कुछ ने अपना मोबाइल भी बंद रखा है.
परिवार और कर्मचारियों से की पूछताछ
गौरतलब हो कि स्वर्ण कारोबारी नारायण दास के घर और शोरूम पर बीते मंगलवार से छापेमारी शुरू हुई थी. तब से अब तक टीम दस्तावेजों के खंगालने के साथ कर्मचारी और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. घर के बाहर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. इस रेड में 100 से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी व पुलिस फोर्स मौजूद है.