ETV Bharat / state

Swachh Survekshan 2021: काशी देश की बेस्ट गंगा टाउन...यूपी के 18 शहरों को मिले ये पुरस्कार - वाराणसी

स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 में प्रदेश के 18 शहरों को कई श्रेणी के पुरस्कारों से सम्मानित किए गया है. वाराणसी को देश का बेस्ट गंगा टाउन चुना गया. चलिए जानते हैं इन पुरस्कारों के बारे में...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए पुरस्कार.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए पुरस्कार.
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 9:43 PM IST

लखनऊः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) के नतीजों में उत्तर प्रदेश के 18 शहरों को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. विज्ञान भवन, नई दिल्ली में स्वच्छ अमृत महोत्सव - 2021 कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ये पुरस्कार दिए. इस समारोह में प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के साथ विभिन्न नगर निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश के शहरों की बात करें तो लखनऊ टॉप पर रहा. इसे देश में 12वां स्थान मिला.


इनको मिले पुरस्कार

  • उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने " नंबर वन बेस्ट गंगा टाउन " का पुरस्कार वाराणसी शहर को प्रदान किया. वाराणसी को यह पुरस्कार एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मिला है. यह पुरस्कार प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल, सचिव नगर विकास अनुराग यादव एवं नगर आयुक्त प्रणय सिंह के साथ ग्रहण किया.
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए पुरस्कार.
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए पुरस्कार.


  • इस महोत्सव में एक लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में कन्नौज को भी " नंबर वन बेस्ट गंगा टाउन " का पुरस्कार मिला.

  • स्वच्छ अमृत महोसव -2021 प्रदेश की राजधानी लखनऊ को " बेस्ट स्टेट कैपिटल इन सिटीजन पुरस्कार दिया गया. इस पुरस्कार को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों ने प्राप्त किया.

  • मेरठ को " फास्टेट्स मूवर बिग सिटी " के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मेरठ को यह पुरस्कार 10 लाख से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी के तहत मिला है.

  • गाजियाबाद को " बेस्ट बिग सिटी इनोवेशन एण्ड वेस्ट प्रेक्टिसेस " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • नोएडा को 3 लाख से 10 लाख तक के आबादी के शहरों की श्रेणी में इण्डिया क्लीनेट मीडियम सिटी " का पुरस्कार मिला.

  • हापुड़ शहर को 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में " बेस्ट सिटी इन मैक्सीमम सिटीजन्स पार्टीसीपेशन " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • पटियाली को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में में " स्टसिटी इन मैक्सीमम सिटीजन्स पार्टीसीपेशन " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • हसनपुर शहर को 50 हजार से 1 लाख की श्रेणी में " फास्टेट मूवर सिटी " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • आवागढ़ शहर को 25 हजार आबादी वाले शहरों की श्रेणी में एवं राजरौला को 50 हजार से 1 लाख की श्रेणी में " बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैंक " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


  • मेरठ कैन्ट को 1 लाख की आबादी वाले शहर की के श्रेणी में इण्डियाज क्लीनेस्ट कैन्टमेन्ट " के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


  • वाराणसी कैन्ट को " बेस्ट कैन्टोनमेन्ट इन सिटीजन फीडबैक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • गार्बेज फ्री सिटी शहरों की श्रेणी में प्रदेश के 5 शहरों को स्टार रेटिंग का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसमें 10 लाख की आबादी से अधिक शहरों की श्रेणी में लखनऊ एवं गाजियाबाद को , 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा , अलीगढ़ एवं झांसी को स्टार रेटिंग का पुरस्कार मिला.

यूपी में झांसी का फिर से दूसरा स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 रैकिंग में झांसी को यूपी में फिर से दूसरा स्थान मिला है. नौ अंकों के सुधार के साथ झांसी देश में 18वें स्थान पर पहुंच गया है. नोएडा पहले और अलीगढ़ तीसरे स्थान पर है.

अलीगढ़ प्रदेश में तीसरे पायदान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 में एक से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की सूची में अलीगढ़ प्रदेश में तीसरे पायेदान पर काबिज रहा. वहीं, देश में इसका स्थान 34वां रहा. नगर आयुक्त गौरांग राठी ने इस सम्मान के लिए शहरवासियों और कर्मचारियों का आभार जताया. उन्होंने पूर्व नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह और अपर नगर आयुक्त अरुन कुमार के साथ यह पुरस्कार दिल्ली में हासिल किया.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर

वाराणसी को मिला बेस्ट गंगा टाउन का यह अवार्ड.
वाराणसी को मिला बेस्ट गंगा टाउन का यह अवार्ड.

बेस्ट गंगा टाउन घोषित होने से काशी गौरवान्वित

देश के 150 गंगा टाउनों में वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया है. यह उपलब्धि हासिल होने से वाराणसी गौरवान्वित है. महापौर मृदुला जायसवाल का कहना है कि काशी के लिये यह काफी गौरव की बात है. राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त करने के बाद यह प्रेरणा मिली है कि आगे और मेहनत करने का प्रयास किया जाएगा. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कहा कि नागरिकों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) के नतीजों में उत्तर प्रदेश के 18 शहरों को देश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. विज्ञान भवन, नई दिल्ली में स्वच्छ अमृत महोत्सव - 2021 कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ये पुरस्कार दिए. इस समारोह में प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के साथ विभिन्न नगर निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश के शहरों की बात करें तो लखनऊ टॉप पर रहा. इसे देश में 12वां स्थान मिला.


इनको मिले पुरस्कार

  • उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने " नंबर वन बेस्ट गंगा टाउन " का पुरस्कार वाराणसी शहर को प्रदान किया. वाराणसी को यह पुरस्कार एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मिला है. यह पुरस्कार प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल, सचिव नगर विकास अनुराग यादव एवं नगर आयुक्त प्रणय सिंह के साथ ग्रहण किया.
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए पुरस्कार.
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए पुरस्कार.


  • इस महोत्सव में एक लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में कन्नौज को भी " नंबर वन बेस्ट गंगा टाउन " का पुरस्कार मिला.

  • स्वच्छ अमृत महोसव -2021 प्रदेश की राजधानी लखनऊ को " बेस्ट स्टेट कैपिटल इन सिटीजन पुरस्कार दिया गया. इस पुरस्कार को लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों ने प्राप्त किया.

  • मेरठ को " फास्टेट्स मूवर बिग सिटी " के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मेरठ को यह पुरस्कार 10 लाख से 40 लाख तक की आबादी वाले शहरों की श्रेणी के तहत मिला है.

  • गाजियाबाद को " बेस्ट बिग सिटी इनोवेशन एण्ड वेस्ट प्रेक्टिसेस " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • नोएडा को 3 लाख से 10 लाख तक के आबादी के शहरों की श्रेणी में इण्डिया क्लीनेट मीडियम सिटी " का पुरस्कार मिला.

  • हापुड़ शहर को 1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में " बेस्ट सिटी इन मैक्सीमम सिटीजन्स पार्टीसीपेशन " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • पटियाली को 1 लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में में " स्टसिटी इन मैक्सीमम सिटीजन्स पार्टीसीपेशन " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • हसनपुर शहर को 50 हजार से 1 लाख की श्रेणी में " फास्टेट मूवर सिटी " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • आवागढ़ शहर को 25 हजार आबादी वाले शहरों की श्रेणी में एवं राजरौला को 50 हजार से 1 लाख की श्रेणी में " बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैंक " पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


  • मेरठ कैन्ट को 1 लाख की आबादी वाले शहर की के श्रेणी में इण्डियाज क्लीनेस्ट कैन्टमेन्ट " के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


  • वाराणसी कैन्ट को " बेस्ट कैन्टोनमेन्ट इन सिटीजन फीडबैक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

  • गार्बेज फ्री सिटी शहरों की श्रेणी में प्रदेश के 5 शहरों को स्टार रेटिंग का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसमें 10 लाख की आबादी से अधिक शहरों की श्रेणी में लखनऊ एवं गाजियाबाद को , 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा , अलीगढ़ एवं झांसी को स्टार रेटिंग का पुरस्कार मिला.

यूपी में झांसी का फिर से दूसरा स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 रैकिंग में झांसी को यूपी में फिर से दूसरा स्थान मिला है. नौ अंकों के सुधार के साथ झांसी देश में 18वें स्थान पर पहुंच गया है. नोएडा पहले और अलीगढ़ तीसरे स्थान पर है.

अलीगढ़ प्रदेश में तीसरे पायदान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 में एक से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की सूची में अलीगढ़ प्रदेश में तीसरे पायेदान पर काबिज रहा. वहीं, देश में इसका स्थान 34वां रहा. नगर आयुक्त गौरांग राठी ने इस सम्मान के लिए शहरवासियों और कर्मचारियों का आभार जताया. उन्होंने पूर्व नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह और अपर नगर आयुक्त अरुन कुमार के साथ यह पुरस्कार दिल्ली में हासिल किया.

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर

वाराणसी को मिला बेस्ट गंगा टाउन का यह अवार्ड.
वाराणसी को मिला बेस्ट गंगा टाउन का यह अवार्ड.

बेस्ट गंगा टाउन घोषित होने से काशी गौरवान्वित

देश के 150 गंगा टाउनों में वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया है. यह उपलब्धि हासिल होने से वाराणसी गौरवान्वित है. महापौर मृदुला जायसवाल का कहना है कि काशी के लिये यह काफी गौरव की बात है. राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त करने के बाद यह प्रेरणा मिली है कि आगे और मेहनत करने का प्रयास किया जाएगा. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कहा कि नागरिकों को और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 20, 2021, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.