वाराणसी: छठ पर्व पर इस बार कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है. छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बाजार तो सजे हुए हैं, लेकिन सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं. परंतु सामानों की महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है, लेकिन इस बीच लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही है.
चार गुना बढ़ी है महंगाई
यदुनाथ नाम के ग्राहक बताते हैं कि कोरोना काल में महंगाई आसमान छू रही है. पहले छठ पर्व पर जो सामान खरीदते थे. उसे अब काफी कम मात्रा में खरीद रहे हैं. इस बार महंगाई पिछले साल की अपेक्षा 3 से 4 गुना बढ़ी है.
लोग कर रहे कम खरीदारी
दुकानदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि हर बार जो सामान 1,000 से 1,500 के बीच में आ जाता था. वह इस बार 4 से 5 हजार रुपये में बिक रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार दौरी और सूप 100 से 500 रुपये में आ रही है जो बीते साल 200 रुपये में मिल जाती थी.
दुकानदार ने बताया कि कोरोना के कारण सामानों की आवक में कमी है. इस कारण महंगाई आसमान छू रही है. इसी वजह से ग्राहक सामान सीमित ही खरीद रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बच्चों के घर तक शिक्षा पहुंचाने के लिए शुरू हुई अनोखी पहल