ETV Bharat / state

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 लाख की शराब बरामद

वाराणसी जिले के चौबेपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत रूस्तमपुर में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक मकान में छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 5 लाख के करीब बताई जा रही है.

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:35 AM IST

वाराणसी : जिले के चौबेपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत रूस्तमपुर में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक मकान में छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मकान में काफी दिनों से अवैध शराब बनाने का कार्य चल रहा था. पकड़ी गई शराब की कीमत 5 लाख के करीब बताई जा रही है.

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चौबेपुर थानांतर्गत रुस्तमपुर के एक मकान में काफी दिनों से शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 90 पेटी अवैध निर्मित शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के रैपर व ढक्कन, नकली क्यूआर, और ड्रम में लगभग 200 लीटर स्प्रिट, लगभग 4990 खाली सीसी, बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60, 60(2), 60 क आबकारी अधिनियम व भारतीय दंड के तहत 272, 420 467, 468 के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के दौरान चिरईगांव चौकी क्षेत्र के संदहा रिंग रोड पर अवैध शराब से भरी ऑल्टो कार पलट गई थी. कार भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वाराणसी सजंय गुप्ता की बताई गई. जिसके बाद उनके खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके अलावा सजंय गुप्ता की पैरवी की आरोप में निवर्तमान भाजपा के जिला महासचिव उमेश दत्त पाठक को संगठन से जिलाध्यक्ष द्वारा पदमुक्त कर दिया गया. लेकिन अब भी शराब की फैक्ट्री चिरईगांव पुलिस चौकी के चंद कदम दूर धड़ल्ले से संचालित होती रही. लेकिन अब पुलिस ने इस कार्रवाई की है. वहीं अवैध कारोबार का सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, गुलाब सिंह, मनोज यादव, रामकृष्ण, अमित सिंह, शर्वेंद्र प्रताप सिंह, एवं आबकारी हमराही, रामकृष्ण मिश्रा नजमुल होदा सुनीता सिंह, सिद्दीकी, नरेन्द्र अवस्थी,आदि लोग मौजूद रहे.

वाराणसी : जिले के चौबेपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत रूस्तमपुर में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक मकान में छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मकान में काफी दिनों से अवैध शराब बनाने का कार्य चल रहा था. पकड़ी गई शराब की कीमत 5 लाख के करीब बताई जा रही है.

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चौबेपुर थानांतर्गत रुस्तमपुर के एक मकान में काफी दिनों से शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 90 पेटी अवैध निर्मित शराब, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के रैपर व ढक्कन, नकली क्यूआर, और ड्रम में लगभग 200 लीटर स्प्रिट, लगभग 4990 खाली सीसी, बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60, 60(2), 60 क आबकारी अधिनियम व भारतीय दंड के तहत 272, 420 467, 468 के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के दौरान चिरईगांव चौकी क्षेत्र के संदहा रिंग रोड पर अवैध शराब से भरी ऑल्टो कार पलट गई थी. कार भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वाराणसी सजंय गुप्ता की बताई गई. जिसके बाद उनके खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके अलावा सजंय गुप्ता की पैरवी की आरोप में निवर्तमान भाजपा के जिला महासचिव उमेश दत्त पाठक को संगठन से जिलाध्यक्ष द्वारा पदमुक्त कर दिया गया. लेकिन अब भी शराब की फैक्ट्री चिरईगांव पुलिस चौकी के चंद कदम दूर धड़ल्ले से संचालित होती रही. लेकिन अब पुलिस ने इस कार्रवाई की है. वहीं अवैध कारोबार का सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, गुलाब सिंह, मनोज यादव, रामकृष्ण, अमित सिंह, शर्वेंद्र प्रताप सिंह, एवं आबकारी हमराही, रामकृष्ण मिश्रा नजमुल होदा सुनीता सिंह, सिद्दीकी, नरेन्द्र अवस्थी,आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.