वाराणसी: जिले के गोदौलिया इलाके में बड़ा देव मोहल्ले में स्थित मोड़ पर एक इमारत का निर्माण जारी था. इस अवैध निर्माण को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण दावा कर रहा है कि अप्रैल 2022 को इस अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी की गई थी और जुलाई में इसे गिराने का आदेश भी जारी हो गया था.
इसके बाद भी इस इमारत में बाहर से काम बंद होने के दावे की पोल उस वक्त खुल गई, जब निर्माण के दौरान एक ईट 8 सितंबर को उस क्षेत्र से गुजर रही एक युवती मुस्कान घोष के सिर पर गिर पड़ी और गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई इस घटना के बाद और इस इमारत में चल रहे निर्माण पर सवाल उठने लगे. इसके बाद अचानक से महकमा एक्टिव हुआ और इसे गिराने का आदेश जारी हो गया.
पढ़ेंः बुलंदशहर के जिला पूर्ति अधिकारी निलंबित, जानिए वजह
वहीं, नाराज लोगों ने इस एरिया में जमकर नारेबाजी की थी. इसके बाद इस पूरी बिल्डिंग को जमींदोज करने का आदेश पारित हुआ और आज इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव के निर्देशन में यहां पर बुलडोजर पहुंचा और कार्रवाई शुरू हो गई. अब भी कार्रवाई जारी है और गोदौलिया से चौक वाले रास्ते को पूर्णतया बंद कर दिया गया है. संयुक्त सचिव का कहना है कि इस पूरी बिल्डिंग को जमींदोज करने की कार्रवाई की जाएगी.