वाराणसी: एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. तो वहीं इससे बचाव के लिए उपयोगी मास्क, सैनिटाइजर की मांग में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आईआईटी बीएचयू ने लोगों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है. इसके लिए आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थी लोगों को फ्री में सैनिटाइजर बनाने की प्रक्रिया बताएंगे.
आईआईटी बीएचयू के जैव चिकित्सा अभियांत्रिकी विभाग ने हर्बल सैनिटाइजर बनाकर छात्रों में वितरित किया है, जिससे कोरोना वायरस से बचाव में आसानी होगी. आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थियों का दावा है कि उनकी विधि के उपयोग से कम खर्च में ज्यादा सैनिटाइजर बनाया जा सकता है. इसके लिए एथेनाल और एलोवेरा को अच्छी तरह से मिला लें और इससे तैयार जेल सैनिटाइजर का काम करेगा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए हम यह विधि को लोगों को मुफ्त में सिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: जानिए कोरोना वायरस के बारे में क्या कहते हैं सितारे, कब मिलेगी इससे देश को मुक्ति
सैनिटाइजर भी इसी का पार्ट है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई बहुत जरूरी है. इसके लिए हम घर में बनाए सैनिटाइजर का आसानी से इस्तेमाल कर इस घातक वायरस से बच सकेंगे.
डॉ. मार्शल, असिस्टेंट प्रोफेसर, आईआईटी बीएचयू