वाराणसी : IIT-BHU और बीएचयू के बीच बाउंड्री वाल खड़ी करने को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को लगभग 5000 की संख्या में छात्रों ने एक रैली निकाली. छात्र परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसी दौरान BHU के दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई. छात्राओं ने महिला सुरक्षाकर्मियों से भी मारपीट की. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IIT-BHU और BHU के बीच बाउंड्री वाल बनाए जाने के फैसले के विरोध और छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर BHU की छात्राएं और छात्र संगठन के लोग सिंह द्वार पर धरने पर बैठे थे. तभी छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई. इसमें छात्राओं ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की. इस मामले में लंका थाने में आइसा और भगत सिंह छात्र मोर्चा के 17 नामजद और एक अन्य छात्र के खिलाफ SC/ST के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट में दो छात्राएं भी घायल हुई हैं.
मारपीट का वीडियो वायरलः महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रही छात्राएं आइसा और भगत सिंह छात्र मोर्चा की बताई जा रही हैं. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया था, जिसके बाद इन छात्राओं ने महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की.
विश्वविद्यालय में संगठन फैला रहे हिंसा और अशांतिः ABVP के पुनीत मिश्र ने बताया कि मामले में हमारे दो कार्यकर्ता बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं, जबकि अन्य कार्यकर्ता घायल हैं. जिस तरीके की घटना थी वह बर्दाश्त के लायक नहीं है. यह तथाकथित छात्र संगठन आए दिन हिंसा और विश्वविद्यालय में अशांति फैलाने का प्रयास करता है. उस संगठन पर NIA का छापा पड़ता है. NIA अपनी जांच में यह भी कहती है कि इनके संबंध ऐसे गिरोह से है जो विश्वविद्यालय और समाज में अशांति फैलाते हैं. बीते दिन ABVP के कार्यकर्ताओं ने उनकी हिंसात्मक नारेबाजी का विरोध किया तो कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा की गई. गालियां दी गईं.
एक छात्रा का टूटा हाथ, दूसरी का पैरः पुनीत ने बताया कि आइसा और भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्यों ने संगठन की सदस्य और विश्वविद्यालय की दो छात्राओं पर हमला कर दिया. इसमें छात्रा मेघा का हाथ टूट गया और अदिति का पैर टूट गया. उसके संबंध में हमने थाने में एफआईआर कराई थी. थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आकांक्षा शर्मा (आजाद), चंदा यादव, रोशन पांडेय, इप्शिता, राजेश कुमार, राणा रोहित, सुमन आनंद, अक्षय, आदर्श कुमार, ऋद्धि तिवारी, मानव उमेश, अमन सिंह, अमित, अनुपम कुमार, विश्वजीत, अनुरति के साथ एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
हिन्दुत्व की कब्र खोदने के लगाए गए नारेः बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने आइसा और PCM के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था. ABVP का कहना है कि सभी छात्र-छात्राएं बीते दिनों में हुई छात्रा के साथ हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन में आइसा और PCM के कुछ नक्सली प्रवृत्ति के लोग घुस गए. आज उन्होंने हिन्दुत्व की कब्र खोदने का नारा लगाया है. धरने पर बैठे छात्रों ने जब इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने छात्रों के साथ हाथापाई की. ये सभी लोग बाहरी हैं और नक्सली प्रवृत्ति के हैं. जितने भी आइया और PCM के लोग धरने पर बैठे हुए हैं इनमें से कोई भी BHU का विद्यार्थी नहीं है. ये लोग बाहर से आकर विश्वविद्यालय का माहौल खराब रहे हैं.
प्रदर्शन का राजनीतिकरण करने की कोशिशः ABVP के सदस्यों का कहना है कि कि धरने में घुस आए PCM और आइसा के लोगों ने विश्वविद्यालय की छवि खराब करने की कोशिश की है. इसके साथ ही ये लोग हिंदुत्व की कब्र खोदने का नारा लगा रहे थे. वे लोग पूरी तरीके से महामना के विरोध की बातें कर रहे थे. विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे थे. ये लोग कैंपस का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कल जो विद्यार्थियों का एक बड़ा मार्च निकलने वाला है वह डिस्टर्ब किया जा सके. इसके साथ ही बीएचयू विभाजन के विरोध में जो प्रतिरोध चल रहा है वह इसी समय खत्म कर दिया जाए.