वाराणसी: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर बुधवार को रोक लगा दी. कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक देश के लिए बड़ी जीत है. इस जीत पर वाराणसी की जनता ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इंटरनेशनल कोर्ट के इस फैसले पर बनारस के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को भी धन्यवाद दिया. लोगों का कहना है कि मोदी सरकार के आने के बाद ही चीजें आसान हुई हैं. भारत की इंटरनेशनल लेवल पर एक के बाद एक बड़ी कूटनीतिक विजय हो रही है और पाकिस्तान को हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है.
पाकिस्तान के दोहरे रवैये से पूरा देश वाकिफ है. इंटरनेशनल कोर्ट ने अच्छा जजमेंट दिया है और हम उम्मीद करते है कि जल्द से जल्द कुलभूषण जाधव को रिहाई मिले. बधाई को उस वकील को जिसने इस केस की पैरवी की और बधाई हो पीएम मोदी को कि इंटरनेशनल कोर्ट में उन्होंने अपने देश को रिप्रजेंट किया.
राजेश कुमार पटेल, नौकरीपेशायह देश और पीएम मोदी के लिए बड़ी उपलब्धि है. फिलहाल, फांसी पर रोक लगा दी है यह बड़ी उपलब्धि है.
कमलेश, बिजनेसमैनयह देश की बहुत बड़ी जीत है. पाकिस्तान जो कुलभूषण जाधव को फांसी को दिलवावना चाहता था उस पर रोक लगी. यह मोदी सरकार की जीत है.
संतोष शर्मा, नौकरीपेशायह पाकिस्तान की हार है कि कुलभूषण जाधव के फांसी पर रोक लग गई. हम चाहते हैं वह जल्द रिहा हों और स्वदेश वापस लौटें.
राजेश प्रजापति, नौकरीपेशायह देश के लिए गर्व की बात है. इस फैसले पर में कोर्ट का सम्मान करता हूं.
लोकेश राय, स्टूडेंट