ETV Bharat / state

लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीनः ओमप्रकाश राजभर - वाराणसी में आज ओवैसी और राजभर

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का आज वाराणसी दौरा है. उनके आने को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि सभी पार्टियां अपने-अपने काम में लगी हैं. इसी कड़ी में एक भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया है. जिसकी तैयारियों को लेकर वे यहां आ रहे हैं..

भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर लड़ेंगे चुनाव- राजभर
भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर लड़ेंगे चुनाव- राजभर
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:54 AM IST

वाराणसीः आज एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी दौरे पर हैं. उनके यहां आने को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सभी पार्टियां अपने-अपने काम में लगी हैं. इसी कड़ी में भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया है. इसी की तैयारी को लेकर ओवैसी वाराणसी आ रहे हैं. यहां वे अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पिंडरा, जलालपुर, जौनपुर गुरैनी, खेतासराय, दीदारगंज और फूलपुर होते हुए वापस बनारस आयेंगे और यहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीनः ओमप्रकाश राजभर

भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर बनाएगी सरकार

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो मुसलमानों के दम पर ही बनी. कांग्रेस ने देश में इन्ही के दम पर देश में 60 साल तक सरकार चलाई. इसी कड़ी में हम लोगों का भी प्रयास है कि सबको मिलाकर उत्तर प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा हम लोग सरकार बनाना चाहते हैं.

'मैं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन'

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पहले हम उन वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनकी मेहनत और परिश्रम से कोरोना वैक्सीन बनाई गयी है. इसके साथ ही उन लोगों से कहना चाहूंगा कि कुछ ऐसे लोग थे, जो कहते थे देश में आरक्षण है, जिसकी वजह से वैक्सीन नहीं बन पा रही है. इस देश में आरक्षण नहीं, बल्कि बहुत सी ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिनको संसाधन नहीं मिल पा रहा है. यह वहीं देश है जिसके राष्ट्रपति ने परमाणु बम बनाकर दिखा दिया. ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए. मैं कोरोना वैक्सीन लगवाऊंगा और पूरे देश लगवाएगा.

UP के 403 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, भाईचारे, रोजगार, नौकरी के लिए हम लोगों को मिलकर देश और प्रदेश में एक माहौल खड़ा करना चाहिए. अब नफरत खत्म हो, सबलोग साथ मिलकर चलें. देश के लोगों की मूल समस्या शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर सोचना होगा, न कि हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान के नाम पर नफरत खत्म होनी चाहिए. हम लोग उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश में सरकार बनायेंगे.

वाराणसीः आज एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी दौरे पर हैं. उनके यहां आने को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सभी पार्टियां अपने-अपने काम में लगी हैं. इसी कड़ी में भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया गया है. इसी की तैयारी को लेकर ओवैसी वाराणसी आ रहे हैं. यहां वे अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पिंडरा, जलालपुर, जौनपुर गुरैनी, खेतासराय, दीदारगंज और फूलपुर होते हुए वापस बनारस आयेंगे और यहीं से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीनः ओमप्रकाश राजभर

भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर बनाएगी सरकार

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो मुसलमानों के दम पर ही बनी. कांग्रेस ने देश में इन्ही के दम पर देश में 60 साल तक सरकार चलाई. इसी कड़ी में हम लोगों का भी प्रयास है कि सबको मिलाकर उत्तर प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा हम लोग सरकार बनाना चाहते हैं.

'मैं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन'

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पहले हम उन वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिनकी मेहनत और परिश्रम से कोरोना वैक्सीन बनाई गयी है. इसके साथ ही उन लोगों से कहना चाहूंगा कि कुछ ऐसे लोग थे, जो कहते थे देश में आरक्षण है, जिसकी वजह से वैक्सीन नहीं बन पा रही है. इस देश में आरक्षण नहीं, बल्कि बहुत सी ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिनको संसाधन नहीं मिल पा रहा है. यह वहीं देश है जिसके राष्ट्रपति ने परमाणु बम बनाकर दिखा दिया. ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए. मैं कोरोना वैक्सीन लगवाऊंगा और पूरे देश लगवाएगा.

UP के 403 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, भाईचारे, रोजगार, नौकरी के लिए हम लोगों को मिलकर देश और प्रदेश में एक माहौल खड़ा करना चाहिए. अब नफरत खत्म हो, सबलोग साथ मिलकर चलें. देश के लोगों की मूल समस्या शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर सोचना होगा, न कि हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान के नाम पर नफरत खत्म होनी चाहिए. हम लोग उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश में सरकार बनायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.