वाराणसी: जिले में एक पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस दौरान महिला की बड़ी बहन बुरी तरह झुलग गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा है. परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले भी कई बार पत्नी पर जानलेवा हमला कर चुका है.
जाने पूरा मामला
जिले के सारंग तालाब निवासी रश्मि गुप्ता का विवाह 20 वर्ष पहले शिवपुर निवासी पिंटू गुप्ता से हुआ था. शादी होने के बाद लगातार लड़ाई व परिवारिक झगड़े के कारण रश्मि बीते 20 दिनों से मायके में रह रही थीं. रविवार को रश्मि का पति पिंटू गुप्ता रविवार को बोतल में पेट्रोल लेकर पत्नी को जलाने माइके पहुंचा. इस दौरान रश्मि के परिजनों ने पिंटू को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पिंटू ने कमरे में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इससे रश्मि की बड़ी बहन के पैर बुरी तरह जल गए.
इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की. घटना के बाद पिंटू मौके से फरार हो गया. परिवार का कहना है कि पिंटू रश्मि पर कई बार जानलेवा हमला कर चुका है, लेकिन परिवारिक विवाद के चलते उन्होंने पुलिस को जानकारी नहीं दी.
जैतपुरा थाना प्रभारी शशी भूषण का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद का है. पति ने नशे की हालत में मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जलाने का प्रयास किया. इस संबंध में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है.