वाराणसीः उत्तर प्रदेश वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रेशम कटरा में कल देर रात एक मकान में भयंकर आग लग गई. आग लगने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग झुलस गए हैं.
जानकारी के अनुसार, विशाल अग्रवाल के मकान में बीती देर रात एक बजे के करीब चौथे मंजिले पर सिलेंडर की पाइप फटने से गैस लीक कर गई. जिससे कमरे में आग लग गयी .घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना प्रभारी शिवकांत मिश्रा व अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची. जहां अग्निशमन दल की मदद से आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें- यूपी में उपयोगी मुख्यमंत्री बताने के लिए खर्च किए गए 300 करोड़ः सतीश मिश्रा
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है उस कमरे में जेवर बनाने का कार्य होता है. मौक पर पहुंची पुलिस ने समस्त घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. आग की चपेट में आने से प्रवीण (25) की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं सुमित (18), सौरभ (15), अभिजीत मांझी (35), अभिजीत (25) का अस्पताल में उपचार चल रहा है. समस्त झुलसे लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त थाना चौक अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीती देर रात करीब 1 बजे के आसपास चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा इलाके के एक मकान की चौथी मंजिल के एक तक में आग लग गई. जिसमे एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई और तीन लोगों का कबीर चौरा अस्पताल में ईलाज चल रहा है. वहीं एक व्यक्ति का ट्रामा सेंटर में ईलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि कमरे में गैस का पाइप लीक करने से आग लगी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप