ETV Bharat / state

भगवान कृष्ण की क्रीड़ास्थली गोकुल में खेली गई छड़ीमार होली,  उड़ा उल्लास का रंग - lord shree krishna

भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में छड़ी मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जा रही है. सभी भक्तगण नाचते हुए उपहार लुटाते हुए मुरलीधर घाट पर पहुंचे और बाल रूप कृष्ण भगवान ने अपने गोपियों के साथ छड़ी मार होली खेली.

etv bharat
गोकुलनाथ मंदिर में हर्षोल्लास के साथ खेली गयी छड़ी मार होली
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 6:21 PM IST

मथुरा. भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में छड़ीमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जा रही है. ब्रज के सभी मंदिरों में होली के आनंद में सराबोर होते श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. गोकुल कस्बे के प्राचीन गोकुलनाथ जी मंदिर से ढोल, नगाड़े, बैंड बाजे की धुन पर ठाकुर जी का डोला निकाला गया. सभी भक्तगण नाचते-उपहार लुटाते हुए मुरलीधर घाट पर पहुंचे और बाल रूप कृष्ण भगवान ने अपने गोपियों के साथ छड़ी मार होली खेली.

गोकुलनाथ मंदिर में हर्षोल्लास के साथ खेली गयी छड़ी मार होली
भगवान कृष्ण ने गोकुल में खेली छड़ी मार होली

भगवान कृष्ण की कीड़ा स्थली गोकुल में छड़ी मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जा रही है. पुरातन काल से चली आ रही परंपरा आज भी गोकुल में जीवंत दिखाई देती है. बालरूप कृष्ण भगवान ने अपनी क्रीड़ा स्थली गोकुल के मुरलीधर घाट पर गोपिओं के साथ छड़ी मार होली खेली. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया और होली के रंग में आनंदित हुए.

इसे भी पढ़ेंः हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी लठमार होली

पौराणिक मान्यता

द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा के राजा कंस के जेल में हुआ था. राजा कंस के भय के चलते वासुदेव ने बालरूप कृष्ण भगवान को गोकुल पहुंचा दिया जहां नंद बाबा के घर में पले और बड़े हुए. कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में अपने ग्वालबालों और गोपीओं के साथ लीलाएं कीं. उन्हीं में से एक गोकुल में छड़ी मार होली सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी निभाई जाती है. बाल रूप कृष्ण भगवान से नंद बाबा के लल्ला के साथ छड़ीमार होली खेली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा. भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में छड़ीमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जा रही है. ब्रज के सभी मंदिरों में होली के आनंद में सराबोर होते श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. गोकुल कस्बे के प्राचीन गोकुलनाथ जी मंदिर से ढोल, नगाड़े, बैंड बाजे की धुन पर ठाकुर जी का डोला निकाला गया. सभी भक्तगण नाचते-उपहार लुटाते हुए मुरलीधर घाट पर पहुंचे और बाल रूप कृष्ण भगवान ने अपने गोपियों के साथ छड़ी मार होली खेली.

गोकुलनाथ मंदिर में हर्षोल्लास के साथ खेली गयी छड़ी मार होली
भगवान कृष्ण ने गोकुल में खेली छड़ी मार होली

भगवान कृष्ण की कीड़ा स्थली गोकुल में छड़ी मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जा रही है. पुरातन काल से चली आ रही परंपरा आज भी गोकुल में जीवंत दिखाई देती है. बालरूप कृष्ण भगवान ने अपनी क्रीड़ा स्थली गोकुल के मुरलीधर घाट पर गोपिओं के साथ छड़ी मार होली खेली. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया और होली के रंग में आनंदित हुए.

इसे भी पढ़ेंः हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी लठमार होली

पौराणिक मान्यता

द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा के राजा कंस के जेल में हुआ था. राजा कंस के भय के चलते वासुदेव ने बालरूप कृष्ण भगवान को गोकुल पहुंचा दिया जहां नंद बाबा के घर में पले और बड़े हुए. कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में अपने ग्वालबालों और गोपीओं के साथ लीलाएं कीं. उन्हीं में से एक गोकुल में छड़ी मार होली सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी निभाई जाती है. बाल रूप कृष्ण भगवान से नंद बाबा के लल्ला के साथ छड़ीमार होली खेली.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 15, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.