वराणसी: महामना की बगिया में इन दिनों होली का खुमार चढ़ा हुआ है. हर संकाय में छात्र-छात्राएं होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. कहीं गुलाल तो कहीं अबीर के रंगों से सब एक ही रंग में रंग गए है. वहीं हॉस्टल में छात्रों ने अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में होली की छुट्टी होने से पहले ही छात्र-छात्राओं पर बसंती बयार दिख रहा है. क्लास छूटने के बाद ही छात्र-छात्राएं जम के होली खेलते नजर आना है. उनका कहना है कि हम अपने परिवार के साथ तो होली खेलते ही हैं. लेकिन अपने मित्रों के साथ आज ही होली खेल लेना है. क्योंकि हम सब दूर रहते हैं और होली तक अपने-अपने घर चले जाएंगे.
बीएचयू की छात्रा संध्या ने बताया कि आज हम सभी दोस्त मिलकर जम के होली खेली और जम के मस्ती की. क्योंकि हमारे दोस्त बाहर रहते हैं वह इस वीक में अपने घर चले जाएंगे.
छात्र समिति ने बताया कि आज हमारी हिंदी संकाय के फैकेल्टी बंद हो जाएगी. इसलिए आज हम लोगों ने गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर अपने साथियों के साथ जम के रंग और गुलाल उड़ाएगे.