वाराणसी: शहर में प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक सारनाथ को मंगलवार से खोल दिया गया है. बता दें कि कोरोना के चलते 20 मार्च से सारनाथ को बंद रखा गया था. अनलॉक-04 की प्रक्रिया के तहत सारनाथ को खोला गया. वहीं प्रशासन का कहना है कि पर्यटकों के लिए कुछ नियम व कानून बनाए गए हैं, जिसके तहत सारनाथ में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
अनलॉक-04 के तहत ऐतिहासिक स्थल सारनाथ को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. सबसे पहले गेट पर पर्यटकों के टेंपरेचर को चेक किया जाएगा और पूरी तरह से सैनिटाइजेशन के बाद ही सारनाथ में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वहीं सारनाथ को फिर से खोले जाने को लेकर पर्यटक बेहद उत्साहित हैं.
पर्यटकों का कहना है कि करीब 6 महीने के बाद सारनाथ को खोला गया है, सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है. कई दिनों से बंद रहने के कारण पर्यटन से आने वाले राजस्व पर भी काफी असर पड़ा है. पर्यटकों का कहना है कि बाहर से आने वाला हर सैलानी सबसे पहले गंगा घाट की ओर जाता है. इसके बाद सारनाथ का विजिट करना लोग पसंद करते हैं.