वाराणसीः हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता चेतगंज थाने पर धरना देने लगे. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
क्या है पूरा मामलाः
- चेतगंज के पानदरीबा में तीन माह पहले हुई घटना में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
- हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रमुख अंबरीश सिंह भोला समर्थकों के साथ चेतगंज थाने के बाहर धरने पर बैठ गए.
- अधिकारियों को इस मामले की जानकारी हुई तो लोगों को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया.
- मगर अपनी मांगों के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते रहे.
- जानकारी होने पर एसपी सिटी थाने पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
एक मुकदमा एसी, एटी के तहत पंजीकृत था. जल्द ही इसी मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-आनंद कुलकर्णी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकतीन माह पूर्व घटना में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, इसी मामले को लेकर आज हम सब इकट्ठा हुए थे.
-अंबरीश ,कार्यकर्ता, हिंदू युवा वाहिनी