वाराणसीः मिशन चंद्रयान 3 की सफलता से पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर देशवासी इस उपलब्धि पर गर्व कर रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने भी मिशन चंद्रयान की जमकर तारीफ की. उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को मिशन की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि चंद्रयान ने 140 करोड़ भारतीयों का सीना 56 इंच का कर दिया है. वहीं, वाराणसी में उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन भी किया.
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आज देश के लिए गर्व का पल है. भारत के वैज्ञानिकों ने आखिर असंभव को संभव कर दिखाया है. इसरो साइंटिस्ट ने 140 करोड़ देशवासियों के सीने को सचमुच 56 इंच का बना दिया है. मुझे लगता है कि पूरे 140 करोड़ देशवासियों को इसके लिए बधाई है. इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनके सोच के लिए बधाई है कि किस तरह से पिछली बार जब चंद्रयान-2 फ्लॉप हुआ था उसके बावजूद भी उन्होंने यह कहते हुए प्रयत्न जारी रखा कि आगे जीत हमारी ही होगी.
राज्यपाल ने कहा कि आज पूरा देश गौरवांवित है. मैं समझता हूं कि इसके लिए लोग पूजा पाठ सब कुछ कर रहे थे. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत वह पहला देश बन गया है जो साउथ पोल पर चंद्रमा पर पहुंचने में सफल रहा है. साथ ही दुनिया का वह चौथा देश बन गया है जो चंद्रमा में सफल लैंडिग कर चुका है. अभी दो दिन पहले ही रूस का चंद्रयान क्रैश हो गया था. भारत ने साबित कर दिया है कि अब वह सपेरों का देश नही हैं. हमारे ऋषियों ने अंतरिक्ष की जो कल्पना की थी उसे भारत धीरे-धीरे साकार कर रहा है. अब हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं.
ये भी पढ़ेंः सहारानपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 4 की मौत और 6 लापता