ETV Bharat / state

व्यायामशाला परिसर में लगा हाई मार्क्स सोलर लाइट, ग्रामीण खुश

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:33 PM IST

यूपी के वाराणसी जिले में स्थित मिल्कीचक गांव के व्यायामशाला परिसर में प्रधान की ओर हाई मार्क्स सोलर लाइट लगवाया गया है. लाइट लगने से भोर और शाम में युवाओं को फुटबॉल खेलने में सुविधा होगी.

मिल्कीचक गांव में लगी हाई मार्क्स सोलर लाइट.
मिल्कीचक गांव में लगी हाई मार्क्स सोलर लाइट.

वाराणसीः पीएम के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आराजी लाइन विकास खण्ड के मिल्कीचक गांव के व्यायामशाला परिसर में युवा ग्राम प्रधान ललित यादव ने सौर ऊर्जा से स्वचालित हाई मार्क्स सोलर लाइट लगवाया गया. सोलर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्राम प्रधान ललित यादव ने बताया कि व्यायामशाला परिसर में सोलर लाइट लगने से भोर में व्यायाम करने वाले क्षेत्र के नवयुवकों को तथा सायं काल में लोगों को वॉलीबॉल खेलने में काफी सुविधा होगी.

मिल्कीचक गांव में लगी हाई मार्क्स सोलर लाइट.
मिल्कीचक गांव में लगी हाई मार्क्स सोलर लाइट.

कार्यकाल समाप्त होने से पहले प्रधान ने लगवाई सोलर लाइट
मिल्कीचक गांव के व्ययामशाला परिसर में सोलर लाइट लगने से गांव के तथा क्षेत्रीय नौजवानों में खुशी का लहर है. विदित हो कि 25 दिसम्बर को समस्त ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट गांव के चट्टी चौराहों व चाय पान के दुकानों पर जोरों-शोरो से चल रही है. वहीं युवा प्रधान ने बताया कि कार्यकाल समाप्त होने के यादगार पल के बाबत मैंने इस स्वचालित सोलर लाइट लगवाई है.

ये भी पढ़ें-मालवीय जयंती के पहले छात्रों ने रेत पर बनाई 20 फीट की आकृति
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक सप्ताह पहले से ही पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में गंगा के रेत पर छात्रों ने मिलकर मालवीय जी की 20 फीट ऊंची आकृति बनाई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

वाराणसीः पीएम के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आराजी लाइन विकास खण्ड के मिल्कीचक गांव के व्यायामशाला परिसर में युवा ग्राम प्रधान ललित यादव ने सौर ऊर्जा से स्वचालित हाई मार्क्स सोलर लाइट लगवाया गया. सोलर लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्राम प्रधान ललित यादव ने बताया कि व्यायामशाला परिसर में सोलर लाइट लगने से भोर में व्यायाम करने वाले क्षेत्र के नवयुवकों को तथा सायं काल में लोगों को वॉलीबॉल खेलने में काफी सुविधा होगी.

मिल्कीचक गांव में लगी हाई मार्क्स सोलर लाइट.
मिल्कीचक गांव में लगी हाई मार्क्स सोलर लाइट.

कार्यकाल समाप्त होने से पहले प्रधान ने लगवाई सोलर लाइट
मिल्कीचक गांव के व्ययामशाला परिसर में सोलर लाइट लगने से गांव के तथा क्षेत्रीय नौजवानों में खुशी का लहर है. विदित हो कि 25 दिसम्बर को समस्त ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट गांव के चट्टी चौराहों व चाय पान के दुकानों पर जोरों-शोरो से चल रही है. वहीं युवा प्रधान ने बताया कि कार्यकाल समाप्त होने के यादगार पल के बाबत मैंने इस स्वचालित सोलर लाइट लगवाई है.

ये भी पढ़ें-मालवीय जयंती के पहले छात्रों ने रेत पर बनाई 20 फीट की आकृति
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक सप्ताह पहले से ही पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में गंगा के रेत पर छात्रों ने मिलकर मालवीय जी की 20 फीट ऊंची आकृति बनाई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.