वाराणसी: रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही असहाय यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का फैसला किया है. रेलवे ने इसके लिए वाराणसी मंडल से प्रस्ताव की मांग की है. दरअसल, रेलवे अब असहाय यात्रियों के लिए बैटरी ऑपरेटेड कार की व्यवस्था करेगा, जिसके माध्यम से उन्हें एक जगह से दूसरी जगह तक जाने में मदद मिलेगी.
दो वर्ष पूर्व भी लागू हुई थी योजना
वाराणसी में दो वर्ष पूर्व भी बीमार और असहाय यात्रियों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा की योजना की शुरुआत की गई थी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयंसेवी संस्था ने ली थी. मगर ई-रिक्शा के संचालित होने के कुछ दिनों बाद ही इसे हटा लिया गया था. स्टेशन पर पर्याप्त स्थान के आभाव और रिमाडलिंग के चलते इस योजना को बंद कर दिया गया था. कोरोना के चलते मंडुवाडीह पर भी गोल्फ कार को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
चुकानी होगी मामूली कीमत
असहाय यात्रियों को इसके लिए मामूली कीमत अदा करनी होगी, जिससे उन्हें स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म और अन्य स्थानों पर जाने में आसानी हो सके. बता दें कि इस प्रकार की व्यवस्था दिल्ली, मुंबई और गुजरता सहित कई रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही मौजूद है.
बैटरी ऑपरेटेड कार को बुक करना होगा आसान
रेलवे स्टेशन पर बैटरी ऑपरेटेड कार को बुक करने के तीन तरीके होंगे, जिसके लिए रेलवे के पूछताछ काउंटर से जानकारी लेनी होगी. इसके आवला बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर बुक करा सकते हैं. बुकिंग के दौरान ही आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी बैटरी ऑपरेटेड कार को बुक किया जा सकता है.