वाराणसी: काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर-मस्जिद विवाद की सुनवाई टल गई है. मंदिर पक्ष के अधिवक्ता के व्यक्तिगत अनुरोध को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने यह आदेश दिया है. याचिका की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी. जानकारी के मुताबिक आज याची अधिवक्ता को बहस करना था. लेकिन उनकी मांग पर सुनवाई टल गई है.
गौरतलब है कि वाराणसी की अधीनस्थ अदालत का सर्वे कराने के आदेश को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद वाराणसी व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने चुनौती दी थी. कोर्ट का कहना है कि 1991 के कानून के तहत सिविल वाद पोषणीय नहीं है. इस मामले की सुनवाई कई दिनों से चल रही है.