वाराणसी: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हर राजनीतिक दल अपने बड़े नेताओं को जनसंपर्क अभियान में लगा रहा है. इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस ने शहर दक्षिणी विधानसभा में पाटीदारों के नेता और गुजरात मॉडल का विरोध करने वाले हार्दिक पटेल को डोर टू डोर प्रचार में उतार दिया है. वाराणसी पहुंचे हार्दिक पटेल के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. वाराणसी को गुजरात की तर्ज पर मॉडल के रूप में विकसित करने से लेकर पेगासस विवाद के अलावा यूपी में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर उनके सवाल पूछे गए, जिस पर उन्होंने अपनी राय रखी.
हार्दिक पटेल ने कहा कि वाराणसी को विकास मॉडल कह कर इसमें विकास की बात करना पूरी तरह से छलावा है. गलियों की हालत बद से बदतर है, नालियां भर रही हैं, बहुत ही बुरी स्थिति है, स्वच्छता के नाम पर सिर्फ मजाक हो रहा है. ऐसी स्थिति में यह कहना कि वाराणसी गुजरात की तर्ज पर विकास के पायदान पर आगे बढ़ रहा है, तो बिल्कुल गलत होगा. वह सिर्फ झूठ और छलावे की राजनीति करना जानते हैं. यूपी में विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन विकास दिखना भी तो चाहिए. सिर्फ कुछ जगह का कायाकल्प करके विकास नहीं कहा जा सकता.
हार्दिक पटेल ने कहा कि विकास की बात हो तो बेहतर होता है. मंदिर-मस्जिद के अलावा शहर गलियां और गांव के विकास की बात होने से देश को फायदा होता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी तो धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है. काशी में कितना विकास हुआ इसकी हकीकत जानने के लिए गलियां घूमने आया हूं तो पता चला कि विकास तो हुआ ही नहीं है. पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि इस हथकंडे का इस्तेमाल बीजेपी इस चुनावों में करने जा रही है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया तो सरकार ने कहा था कि हम उस पर बात नहीं कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: कांग्रेस ने 61 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की, जानिए किस-किस पर लगाया दांव
पेगासस सॉफ्टवेयर 2017 में गुजरात चुनाव से पहले खरीदा गया था. उसका सबसे बड़ा उपयोग गुजरात के चुनाव में किया गया और अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में किया जा रहा है. आज आपका मोबाइल टाइप हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी हर व्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने का काम कर रही है, जो कहीं से भी कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. हार्दिक पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा 22 करोड़ यूपी की जनता है. जनता कांग्रेस को जीत दिलाकर यूपी में काबिज करेगी और जनता ही सीएम का चेहरा है.