वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मिशन शक्ति' का अभियान बड़े जोर-शोर से प्रदेश में चलाया हुआ है. इसी कड़ी में वाराणसी जंक्शन पर जीआरपी महिला इंस्पेक्टर गीता राय के नेतृत्व में महिला सिपाहियों ने महिलाओं को जागरूक किया. जीआरपी ने महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 112, 1090, 181 जैसे हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी.
महिलाओं को किया जागरूक
जीआरपी की महिला सिपाहियों ने कोई भी समस्या होने पर महिलाओं को तुरंत संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराने को कहा. वहीं कई मंडलों में चल रहे 'मेरी सहेली' अभियान के तहत पीएनआर नम्बर से लेकर उनके अन्य विवरणों को आरपीएफ द्वारा नोट किया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें यात्रा हेतु विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है.
महिला सुरक्षा के लिए चल रहे अभियान
वहीं इस संबंध में बात करते हुए कैंट जीआरपी की महिला इंस्पेक्टर गीता राय ने कहा कि ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं को आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा 'मेरी सहेली' अभियान, हेल्पडेस्क, एन्टी रोमियों जैसे विशेष अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है. उन्हें 1090, 112 और 181 जैसे हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी या अभद्रता होने पर तत्काल नम्बरों पर संपर्क करने के लिए जागरूक किया. सूचना मिलने पर उनकी तुरंत मदद की जाएगी.