ETV Bharat / state

जीआरपी ने ट्रेन में महिलाओं को किया जागरूक - वाराणसी में महिलाओं को दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी

यूपी के वाराणसी में जीआरपी की महिला सिपाहियों ने महिलाओं को जागरूक किया. इस दौरान जीआरपी ने महिला यात्रियों को सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल प्रभाव से इन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

महिलाओं को किया जागरूक
महिलाओं को किया जागरूक
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 4:14 PM IST

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मिशन शक्ति' का अभियान बड़े जोर-शोर से प्रदेश में चलाया हुआ है. इसी कड़ी में वाराणसी जंक्शन पर जीआरपी महिला इंस्पेक्टर गीता राय के नेतृत्व में महिला सिपाहियों ने महिलाओं को जागरूक किया. जीआरपी ने महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 112, 1090, 181 जैसे हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी.

महिलाओं के लिए जीआरपी ने चलाया अभियान.
महिलाओं के लिए जीआरपी ने चलाया अभियान.

महिलाओं को किया जागरूक
जीआरपी की महिला सिपाहियों ने कोई भी समस्या होने पर महिलाओं को तुरंत संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराने को कहा. वहीं कई मंडलों में चल रहे 'मेरी सहेली' अभियान के तहत पीएनआर नम्बर से लेकर उनके अन्य विवरणों को आरपीएफ द्वारा नोट किया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें यात्रा हेतु विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है.

महिला सुरक्षा के लिए चल रहे अभियान
वहीं इस संबंध में बात करते हुए कैंट जीआरपी की महिला इंस्पेक्टर गीता राय ने कहा कि ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं को आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा 'मेरी सहेली' अभियान, हेल्पडेस्क, एन्टी रोमियों जैसे विशेष अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है. उन्हें 1090, 112 और 181 जैसे हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी या अभद्रता होने पर तत्काल नम्बरों पर संपर्क करने के लिए जागरूक किया. सूचना मिलने पर उनकी तुरंत मदद की जाएगी.

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'मिशन शक्ति' का अभियान बड़े जोर-शोर से प्रदेश में चलाया हुआ है. इसी कड़ी में वाराणसी जंक्शन पर जीआरपी महिला इंस्पेक्टर गीता राय के नेतृत्व में महिला सिपाहियों ने महिलाओं को जागरूक किया. जीआरपी ने महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 112, 1090, 181 जैसे हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी.

महिलाओं के लिए जीआरपी ने चलाया अभियान.
महिलाओं के लिए जीआरपी ने चलाया अभियान.

महिलाओं को किया जागरूक
जीआरपी की महिला सिपाहियों ने कोई भी समस्या होने पर महिलाओं को तुरंत संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराने को कहा. वहीं कई मंडलों में चल रहे 'मेरी सहेली' अभियान के तहत पीएनआर नम्बर से लेकर उनके अन्य विवरणों को आरपीएफ द्वारा नोट किया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें यात्रा हेतु विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है.

महिला सुरक्षा के लिए चल रहे अभियान
वहीं इस संबंध में बात करते हुए कैंट जीआरपी की महिला इंस्पेक्टर गीता राय ने कहा कि ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं को आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा 'मेरी सहेली' अभियान, हेल्पडेस्क, एन्टी रोमियों जैसे विशेष अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है. उन्हें 1090, 112 और 181 जैसे हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी या अभद्रता होने पर तत्काल नम्बरों पर संपर्क करने के लिए जागरूक किया. सूचना मिलने पर उनकी तुरंत मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.