वाराणसीः उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर रविवार को वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) बड़ालालपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पीएमईजीपी, सीएमईजीपी तथा ओडीओपी के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण के साथ ही युवक मंगल दल को खेल सामग्री का भी वितरण किया जाएगा. एनआरएलएम समूहों को आरएफ एवं सीआरएफ का चेक वितरण एवं देव दीपावली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मान पत्र का वितरण किया जाएगा.
देव दीपावली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे से बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के टीएफसी हाल में कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा एनआरएलएम समूहों को आरएफ एवं सीआरएफ का चेक वितरण एवं देव दीपावली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 81 अधिकारियों को सम्मान पत्र का वितरण किया जाएगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा प्रस्तुतिकरण
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सुबह ए बनारस टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत स्कूली छात्राओं एवं प्रतिभाशाली बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु मध्यम, उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग (एमएसएमई) द्वारा "एक जनपद एक उत्पाद" की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल का निरीक्षण कर उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. गौरतलब है कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश अस्तित्व में आया था. रविवार को प्रदेश अपनी स्थापना के 71 वर्ष पूर्ण करेगा.