वाराणसी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को वाराणसी पहुंची. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में शाम को पूरे परिवार के साथ दर्शन पूजन किया. इस दौरान विश्वनाथ धाम में बनाई गई. फोटो गैलरी में जाकर अवलोकन भी किया और विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करते हुए यहां की सुंदरता और अद्भुत स्वरूप को निहारा.
वहीं, राज्यपाल वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होने पहुंची और यहां पर 1999 में कारगिल विजय दिवस के बाद से शुरू हुए आकाशदीप कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने शहीदों की स्मृति में आकाशदीप भी प्रज्ज्वलित किया.
दरसअल, सम्पूर्ण कार्तिक मास में 23 वर्ष से अर्थात् 1999 कारगिल युद्ध विजय के उपलक्ष्य से ही गंगा सेवा निधि द्वारा अमर शहीदों के पुण्य स्मृति में आकाश दीप जलाया जाता है. आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आकाशदीप की महत्वता बताने पर उन्होंने खुद आकाशदीप प्रज्वलन कर समस्त शहीदों को नमन किया.
गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण पीछे एक माह से भी ज्यादा समय से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर हो रही है. आज राज्यपाल दैनिक मां गंगा की आरती में अपनी बहन व परिवार के साथ शामिल हुईं. सात अर्चकों द्वारा मां भगवती की वैदिक रीति से पूजन किया व कुछ देर आरती के दर्शन कर मां गंगा को प्रणाम किया. इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमना यादव, ट्रस्ट सचिव सुरजीत सिंह ने स्वागत किया.
गंगा आरती में शामिल होने के पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने पूरे परिवार के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंची. यहां पर उन्होंने विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर विधिवत दर्शन पूजन किया.
इसे भी पढे़ं- लोकायुक्त ने साल 2021 में 7 IAS अधिकारियों को जांच में माना दोषी, राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट