वाराणसी: नीति आयोग के मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में अध्ययनरत बच्चों के लिए नई शिक्षा नीति के तहत मानकीकृत कोर्स को लांच करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी.वह इस कोर्स को लांच करेंगी.
जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल चार जनवरी को वाराणसी आएंगी. वह नीति आयोग के मॉडल ब्लॉक सेवापुरी के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों के लिए नई शिक्षा नीति के तहत मानकी कृत कोर्स लांच करेंगी. इसके लिए क्लास में सभी बच्चों के लिए किताबें तैयार हैं. कोर्स को लागू करने से पहले चार जनवरी से छह जनवरी तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सेवापुरी ब्लॉक से जुड़ी ढाई सौ से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जिले में तैनात सभी सुपरवाइजर की ट्रेनिंग होगी. माना जा रहा है कि इसी ट्रेनिंग में राज्यपाल शामिल होंगी और इस कोर्स को लांच करेंगी.
सेवापुरी ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण करने आईं थीं राज्यपाल
पिछले माह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सेवापुरी ब्लॉक के स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए वाराणसी आईं थीं. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को भी देखा था और बच्चों से मुलाकात कर आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई को रोचक बनाने की अपील भी की थी. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस संदर्भ में विद्या भारती से जुड़े लोगों और दर्जनों शिक्षाविद के साथ बैठक की थी.
पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा लागू
नई शिक्षा नीति के तहत मानकी कृत कोर्स एक तरह से पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस को लागू किया जाएगा. यदि यह सफल रहा तो यह जिले और प्रदेश में प्रभावी होगा. इस कोर्स में बच्चों के लिए अच्छी कविताएं, खेल के साथ अन्य मनोरंजन विषयों सहित मोरल साइंस समावेश किया गया है, जिससे कि बच्चों को पढ़ाई के प्रति लगाव हो सके.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चार जनवरी को वाराणसी आएंगी. हालांकि अभी उनके आने का कार्यक्रम नहीं आया है. डीएम ने आगे बताया कि राज्यपाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत सेवापुरी में मानकी कृत कोर्स लांच कर सकती है, जिसकी तैयारी की जा रही है.