वाराणसी : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में की जाने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने एक नया आदेश जारी किया है. इसके तहत अब सभी विश्वविद्यालयों को हर महीने की 5 तारीख को शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों का ब्यौरा राजभवन में भेजना होगा. 55 पन्ने के प्रोफार्मा में विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों की रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कुलाधिपति के पास जाएगी.
55 पन्ने के प्रोफार्मा में भेजनी होगी सूचना
राजभवन से जारी नए आदेश के बाबत वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी एक टीम का गठन कर प्रोफार्मा तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है. विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडे ने बताया कि कमेटी का गठन करके रिपोर्ट 3 तारीख को मांगी गई है. उसके बाद 5 तारीख को यह रिपोर्ट राजभवन में भेज दी जाएगी. उन्होंने बताया कि राजभवन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों की जानकारी देनी है.
इसे भी पढ़ें-जिस STP का होना है पीएम के हाथों उद्घाटन वह अब तक नहीं हुआ है पूरा
इन बिन्दुओं को करना है शामिल
उन्होंने बताया कि प्रोफार्मा में विभाग में हो रहे शोध, शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित शोधार्थियों के लेख, उपाधि वितरण की स्थिति, शिक्षकों की उपलब्धि, लाइब्रेरी संबंधित सहित अन्य समस्त विभागीय गतिविधियों को सम्मिलित करना है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य उसकी प्रगति व वित्तीय लेखा-जोखा की सूचनाएं भी कुलाधिपति को देनी है.