ETV Bharat / state

जलमार्ग के जरिए मजबूत होंगे भारत-नेपाल के संबंध, बिहार के कालू घाट में बन रहे टर्मिनल से जुड़ेंगे दो देश - वाराणसी ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर

मुंबई में अगले महीने होने वाले ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट (Global Maritime India Summit 2023) के लिए सोमवार को वाराणसी में रोड शो हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 7:58 PM IST

वाराणसी : ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट का आयोजन अगले महीने मुंबई में 17 से 19 अक्टूबर तक होगा. इसे लेकर सोमवार को वाराणसी में रोड शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय बंदगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि शहर में जलमार्ग के माध्यम से रिवर क्रूज पर्यटन का विस्तार होगा. जल मार्ग के जरिए भारत-नेपाल के संबंध मजबूत होंगे.

रोजगार के पैदा होंगे अवसर : केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जलमार्ग के जरिए नेपाल से और नेपाल को माल के स्थानान्तरण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमने सभ्यता के उद्गम स्थल वाराणसी से भारत की इस बदलावकारी यात्रा की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डायनामिक एवं विजनरी लीडरशिप में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. जलमार्ग एवं लॉजिस्टिक्स हमारे आर्थिक विकास का आधार हैं. ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट 2023 इस साझेदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और 10 लाख करोड़ का निवेश सृजित करने के साझा दृष्टिकोण को साकार करेगा. इससे देश में युवाओं के लिए 15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.

वाराणसी में रोड शो का आयोजन हुआ.
वाराणसी में रोड शो का आयोजन हुआ.

दिसंबर में पूरा हो जाएगा टर्मिनल : मंत्री ने स्थायी एवं आधुनिक प्रणाली के निर्माण पर कहा कि जल मार्ग विकास परियोजना और अर्थ गंगा पहल हमारे समर्पण की पुष्टि करते हैं. हमारे मल्टी मॉडल टर्मिनल, आधुनिक गंगा नदी परिवहन एवं 60 कम्युनिटी जैटीज का आधुनिकीकरण, सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एवं उद्योगों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हम पड़ोसी देशों के साथ आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए गंगा नदी पर क्रूज ला रहे हैं. यह बदलाव हरित एवं स्थायी है. पर्यावरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण बिहार के कालूघाट में इंटर मॉडल टर्मिनल का निर्माण कर रहा है. यह टर्मिनल दिसम्बर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और जलमार्ग के जरिए नेपाल को कालूघाट के साथ तथा कालूघाट को हल्दिया के साथ जोड़कर फ्रेट मूवमेन्ट में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है.

मल्टी मॉडल फ्रेट शेयर में बढ़ोतरी : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे लम्बी रिवर क्रूज को पूरा कर एमवी गंगा विकास के साथ पर्यटन सेक्टर में भी अग्रणी है. हम एक व्यवहारिक प्रणाली का निर्माण कर रहे हैं और कार्गो मूवमेन्ट, माल के स्थानान्तरण एवं लागत में कमी लाने के लिए देश के सभी बंदरगाहों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. पीएम गति शक्ति पहल के साथ हमने जलमार्ग-उन्मुख परिवहन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे मल्टी मॉडल फ्रेट शेयर दोगुना होकर 12 फीसदी तक पहुंच गया है और लॉजिस्टिक्स की लागत भी कम हुई है. हमें विश्वास है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर भारत मिशन एवं शुद्ध शून्य लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे तथा भारत के आत्मनिर्भर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे.

मंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मार्ग पर जल्द शुरू होगा परिवहन : भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संजय बंदोपाध्याय ने कहा कि हम भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं. यह 9 साल में 1517 करोड़ से रु 5210.81 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचा है, इसने कार्गो मूवमेन्ट में 16 फीसदी विकास किया है (2014-15 के बाद 315 फीसदी), रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा मिला है. बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान के साथ अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां हुईं हैं. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने मैया, पश्चिम बंगाल में गंगा/पद्मा नदी का उपयोग कर सुल्तानगंज एवं गोदागरी (बांग्लादेश) तक कार्गो के परिवहन के लिए दो निजी टर्मिनल विकसित किए हैं. मैया को भारतीय कस्टम अधिनियम की धारा-7 के तहत कस्टम्स पोर्ट घोषित किया गया है, जिसमें 2.66 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो (मुख्यरूप से स्टोन चिप्स) की क्षमता है. बांग्लादेश के परामर्श में इस मार्ग पर परिवहन जल्द शरू हो जाएगा. इस दौरान वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा में इलेक्ट्रिक कैटामरैन के संचालन के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और यूपी सरकार के बीच एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए. हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने महाराष्ट्र राज्य में पीपीपी मॉडल के तहत एनडब्ल्यू का संचालन शुरू किया, जिसमें राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के तहत 13 नदियों को एनडब्ल्यू (नेशनल वाटरवे/ राष्ट्रीय जलमार्ग) घोषित किया गया है.

जलमार्ग के जरिए माल के आवागमन में आएगी तेजी : नेपाल पानी जहाज कार्यालय, भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं परिवहन मंत्रालय रजिस्ट्रार बिपिन राजभंदरी ने कहा कि नेपाल गतिविधियों का केन्द्र है, खासतौर पर भारत के साथ. हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र में उत्कृष्ट भविष्य को सुनिश्चित करना है. हमने पहले से यात्रा, पर्यटन एवं कारोबार सेगमेन्ट में नेविगेशन प्रयोजन के लिए कई पहलों की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने नेपाल के साथ विशेष कारोबार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. जिसका उद्देश्य जलमार्ग के जरिए माल के आवागमन को सुगम एवं तीव्र बनाना हैं. उन्होंने कहा, यह समझौता दोनों देशों के बीच कारोबार एवं पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग के अवसर उत्पन्न करेगा. कालूघाट टर्मिनल के लिए 82.48 करोड़ का बजट तय किया गया है औ यह 77,000 टीईयू को हैंडल करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बोले- बनारस में बनेगा क्रूज टर्मिनल, हर साल बढ़ रहे टूरिस्ट

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से बदलेगी यूपी की तस्वीर, इस मास्टर प्लान से मिलेगा फायदा, पढ़िए डिटेल

वाराणसी : ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट का आयोजन अगले महीने मुंबई में 17 से 19 अक्टूबर तक होगा. इसे लेकर सोमवार को वाराणसी में रोड शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में केंद्रीय बंदगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि शहर में जलमार्ग के माध्यम से रिवर क्रूज पर्यटन का विस्तार होगा. जल मार्ग के जरिए भारत-नेपाल के संबंध मजबूत होंगे.

रोजगार के पैदा होंगे अवसर : केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जलमार्ग के जरिए नेपाल से और नेपाल को माल के स्थानान्तरण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हमने सभ्यता के उद्गम स्थल वाराणसी से भारत की इस बदलावकारी यात्रा की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डायनामिक एवं विजनरी लीडरशिप में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. जलमार्ग एवं लॉजिस्टिक्स हमारे आर्थिक विकास का आधार हैं. ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट 2023 इस साझेदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और 10 लाख करोड़ का निवेश सृजित करने के साझा दृष्टिकोण को साकार करेगा. इससे देश में युवाओं के लिए 15 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.

वाराणसी में रोड शो का आयोजन हुआ.
वाराणसी में रोड शो का आयोजन हुआ.

दिसंबर में पूरा हो जाएगा टर्मिनल : मंत्री ने स्थायी एवं आधुनिक प्रणाली के निर्माण पर कहा कि जल मार्ग विकास परियोजना और अर्थ गंगा पहल हमारे समर्पण की पुष्टि करते हैं. हमारे मल्टी मॉडल टर्मिनल, आधुनिक गंगा नदी परिवहन एवं 60 कम्युनिटी जैटीज का आधुनिकीकरण, सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने एवं उद्योगों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. हम पड़ोसी देशों के साथ आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करते हुए गंगा नदी पर क्रूज ला रहे हैं. यह बदलाव हरित एवं स्थायी है. पर्यावरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण बिहार के कालूघाट में इंटर मॉडल टर्मिनल का निर्माण कर रहा है. यह टर्मिनल दिसम्बर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और जलमार्ग के जरिए नेपाल को कालूघाट के साथ तथा कालूघाट को हल्दिया के साथ जोड़कर फ्रेट मूवमेन्ट में क्रान्तिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार है.

मल्टी मॉडल फ्रेट शेयर में बढ़ोतरी : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे लम्बी रिवर क्रूज को पूरा कर एमवी गंगा विकास के साथ पर्यटन सेक्टर में भी अग्रणी है. हम एक व्यवहारिक प्रणाली का निर्माण कर रहे हैं और कार्गो मूवमेन्ट, माल के स्थानान्तरण एवं लागत में कमी लाने के लिए देश के सभी बंदरगाहों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं. पीएम गति शक्ति पहल के साथ हमने जलमार्ग-उन्मुख परिवहन में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिससे मल्टी मॉडल फ्रेट शेयर दोगुना होकर 12 फीसदी तक पहुंच गया है और लॉजिस्टिक्स की लागत भी कम हुई है. हमें विश्वास है कि हम 2047 तक आत्मनिर्भर भारत मिशन एवं शुद्ध शून्य लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे तथा भारत के आत्मनिर्भर भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे.

मंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

मार्ग पर जल्द शुरू होगा परिवहन : भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन संजय बंदोपाध्याय ने कहा कि हम भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं. यह 9 साल में 1517 करोड़ से रु 5210.81 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचा है, इसने कार्गो मूवमेन्ट में 16 फीसदी विकास किया है (2014-15 के बाद 315 फीसदी), रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा मिला है. बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान के साथ अंतरराष्ट्रीय साझेदारियां हुईं हैं. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने मैया, पश्चिम बंगाल में गंगा/पद्मा नदी का उपयोग कर सुल्तानगंज एवं गोदागरी (बांग्लादेश) तक कार्गो के परिवहन के लिए दो निजी टर्मिनल विकसित किए हैं. मैया को भारतीय कस्टम अधिनियम की धारा-7 के तहत कस्टम्स पोर्ट घोषित किया गया है, जिसमें 2.66 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो (मुख्यरूप से स्टोन चिप्स) की क्षमता है. बांग्लादेश के परामर्श में इस मार्ग पर परिवहन जल्द शरू हो जाएगा. इस दौरान वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा में इलेक्ट्रिक कैटामरैन के संचालन के लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और यूपी सरकार के बीच एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए. हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने महाराष्ट्र राज्य में पीपीपी मॉडल के तहत एनडब्ल्यू का संचालन शुरू किया, जिसमें राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के तहत 13 नदियों को एनडब्ल्यू (नेशनल वाटरवे/ राष्ट्रीय जलमार्ग) घोषित किया गया है.

जलमार्ग के जरिए माल के आवागमन में आएगी तेजी : नेपाल पानी जहाज कार्यालय, भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं परिवहन मंत्रालय रजिस्ट्रार बिपिन राजभंदरी ने कहा कि नेपाल गतिविधियों का केन्द्र है, खासतौर पर भारत के साथ. हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र में उत्कृष्ट भविष्य को सुनिश्चित करना है. हमने पहले से यात्रा, पर्यटन एवं कारोबार सेगमेन्ट में नेविगेशन प्रयोजन के लिए कई पहलों की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने नेपाल के साथ विशेष कारोबार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. जिसका उद्देश्य जलमार्ग के जरिए माल के आवागमन को सुगम एवं तीव्र बनाना हैं. उन्होंने कहा, यह समझौता दोनों देशों के बीच कारोबार एवं पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग के अवसर उत्पन्न करेगा. कालूघाट टर्मिनल के लिए 82.48 करोड़ का बजट तय किया गया है औ यह 77,000 टीईयू को हैंडल करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बोले- बनारस में बनेगा क्रूज टर्मिनल, हर साल बढ़ रहे टूरिस्ट

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से बदलेगी यूपी की तस्वीर, इस मास्टर प्लान से मिलेगा फायदा, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.