ETV Bharat / state

लकड़ी के खिलौनों पर दिखेगी बनारसी घराने की झलक, कारीगरों ने तैयार किए खास आइटम

वाराणसी में कारीगर खास किस्म के लकड़ी के खिलौने तैयार कर रहे हैं. पीएम मोदी भी उनकी कलाकारी की तारीफ कर चुके हैं. इन खिलौने में बनारस के संगीत घराने की भी छवि देखी जा सकती है.

लकड़ी के खिलौनों पर खास कलाकारी खींच रही लोगों का ध्यान.
लकड़ी के खिलौनों पर खास कलाकारी खींच रही लोगों का ध्यान.
author img

By

Published : May 6, 2023, 4:56 PM IST

लकड़ी के खिलौनों पर खास कलाकारी खींच रही लोगों का ध्यान.

वाराणसी : लकड़ी के खिलौनों पर बनारस के संगीत घराने की छवि नजर आएगी. लकड़ी खिलौना कारोबारियों ने खास आइटम तैयार किए हैं. इनकी काफी डिमांड भी है. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी भी इस अनूठे प्रयास की सराहना कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों वाराणसी में दक्षिण भारतीयों से बात करने के दौरान इस कला का जिक्र किया था. उन्होंने इसे प्रोत्साहित भी किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि याद के रूप में काशी आने वाले मेहमान इसे अपने साथ जरूर लेकर जाएं. पहली बार लकड़ी के खिलौने पर बनारस के संगीत घरानों की झलक देखने को मिल रही है. इन वाद्य यंत्रों की डिमांड दक्षिण भारत के साथ-साथ विदेश से भी आ रही है.

लकड़ी के खिलौनों की डिजाइनर व कारोबारी शुभी अग्रवाल ने बताया कि बनारस को संगीत का भी मंदिर माना जाता है. हमने सोचा कि अगर हम लोग लकड़ी से भगवान को बना रहे हैं, घर में प्रयोग होने वाले आइटम बना रहे हैं तो क्यों न लकड़ी के वाद्य यंत्र आदि भी बनाया जाए. इसकी लगातार डिमांड भी आ रही थी. हर कोई घर में बड़े आइटम को सजा नहीं पाता है. इसलिए हमने छोटे साइज में इसे बनाया है. यह देखने में अच्छा लगता है और सजावट के भी काम आ सकता है.

बाहर से भी आ रही डिमांड : शुभी अग्रवाल ने बताया कि लकड़ी से हमने तबला, हारमोनियम और जितने भी महत्वपूर्ण यंत्र हैं, बनाए हैं. जो भी हम बना सकते थे, हमने सब बनाया है. इसकी डिमांड लोकल में भी बहुत है. बनारस के लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. दिल्ली से, साउथ से काफी जगहों से इसकी डिमांड आ रही है. लोग ऑर्डर कर रहे हैं. सात समंदर पार से अभी शुरुआत हुई है. वहां पर फोटो भेजी गई है. वहां पर बातचीत हो रही है.

विदेश में भी व्यापार के लिए चल रही है बात : शुभी ने बताया कि विदेश के लोगों का संगीत दूसरी तरीके का होता है. वे इंडियन म्यूजिक को भी पसंद करते हैं. जिले के 20 हजार परिवारों की आय का प्रमुख जरिया विश्व प्रसिद्ध काष्ठ कला उद्योग माना जाता है. इस काम ने यहां पर कुटीर उद्योग का रूप ले रखा है. बड़ी मात्रा में बनारस से सामान का निर्यात होता रहा है. इसका निर्यात भी शुरू हो गया है. जीआई टैग मिलने से भी निर्यात काफी संख्या में हो रहा है.

पीएम मोदी और सीएम योगी की पहल से बढ़ी मांग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के लकड़ी के खिलौने और अन्य उत्पादों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया है. उनके इस प्रयास के बाद से इसकी मांग देश और विदेशों में ज्यादा बढ़ी है. यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद पर्यटकों का आना काफी अधिक हुआ है. ऐसे में जो बाहरी पर्यटक आते हैं, वे अपने साथ याद या चिन्ह के रूप में काशी विश्वनाथ मंदिर का लकड़ी का मंदिर भी ले जाते हैं. ऐसे कई उत्पाद हैं जो लोगों को पसंद आते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के शिल्पकारों से किए वादे सीएम योगी नहीं कर पाए पूरे

लकड़ी के खिलौनों पर खास कलाकारी खींच रही लोगों का ध्यान.

वाराणसी : लकड़ी के खिलौनों पर बनारस के संगीत घराने की छवि नजर आएगी. लकड़ी खिलौना कारोबारियों ने खास आइटम तैयार किए हैं. इनकी काफी डिमांड भी है. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी भी इस अनूठे प्रयास की सराहना कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों वाराणसी में दक्षिण भारतीयों से बात करने के दौरान इस कला का जिक्र किया था. उन्होंने इसे प्रोत्साहित भी किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि याद के रूप में काशी आने वाले मेहमान इसे अपने साथ जरूर लेकर जाएं. पहली बार लकड़ी के खिलौने पर बनारस के संगीत घरानों की झलक देखने को मिल रही है. इन वाद्य यंत्रों की डिमांड दक्षिण भारत के साथ-साथ विदेश से भी आ रही है.

लकड़ी के खिलौनों की डिजाइनर व कारोबारी शुभी अग्रवाल ने बताया कि बनारस को संगीत का भी मंदिर माना जाता है. हमने सोचा कि अगर हम लोग लकड़ी से भगवान को बना रहे हैं, घर में प्रयोग होने वाले आइटम बना रहे हैं तो क्यों न लकड़ी के वाद्य यंत्र आदि भी बनाया जाए. इसकी लगातार डिमांड भी आ रही थी. हर कोई घर में बड़े आइटम को सजा नहीं पाता है. इसलिए हमने छोटे साइज में इसे बनाया है. यह देखने में अच्छा लगता है और सजावट के भी काम आ सकता है.

बाहर से भी आ रही डिमांड : शुभी अग्रवाल ने बताया कि लकड़ी से हमने तबला, हारमोनियम और जितने भी महत्वपूर्ण यंत्र हैं, बनाए हैं. जो भी हम बना सकते थे, हमने सब बनाया है. इसकी डिमांड लोकल में भी बहुत है. बनारस के लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. दिल्ली से, साउथ से काफी जगहों से इसकी डिमांड आ रही है. लोग ऑर्डर कर रहे हैं. सात समंदर पार से अभी शुरुआत हुई है. वहां पर फोटो भेजी गई है. वहां पर बातचीत हो रही है.

विदेश में भी व्यापार के लिए चल रही है बात : शुभी ने बताया कि विदेश के लोगों का संगीत दूसरी तरीके का होता है. वे इंडियन म्यूजिक को भी पसंद करते हैं. जिले के 20 हजार परिवारों की आय का प्रमुख जरिया विश्व प्रसिद्ध काष्ठ कला उद्योग माना जाता है. इस काम ने यहां पर कुटीर उद्योग का रूप ले रखा है. बड़ी मात्रा में बनारस से सामान का निर्यात होता रहा है. इसका निर्यात भी शुरू हो गया है. जीआई टैग मिलने से भी निर्यात काफी संख्या में हो रहा है.

पीएम मोदी और सीएम योगी की पहल से बढ़ी मांग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के लकड़ी के खिलौने और अन्य उत्पादों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया है. उनके इस प्रयास के बाद से इसकी मांग देश और विदेशों में ज्यादा बढ़ी है. यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद पर्यटकों का आना काफी अधिक हुआ है. ऐसे में जो बाहरी पर्यटक आते हैं, वे अपने साथ याद या चिन्ह के रूप में काशी विश्वनाथ मंदिर का लकड़ी का मंदिर भी ले जाते हैं. ऐसे कई उत्पाद हैं जो लोगों को पसंद आते हैं.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के शिल्पकारों से किए वादे सीएम योगी नहीं कर पाए पूरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.