ETV Bharat / state

16 संस्कार सीखने हैं तो काशी की इन गलियों की सैर कर आइए...पढ़िए ये खबर

सनातन धर्म के 16 संस्कारों की जानकारी अब सैर-सपाटे के साथ भी जुटाई जा सकेगी. काशी में इसे लेकर एक प्रयोग किया गया है. यहां की कुछ गलियों में इन संस्कारों की तस्वीरें उकेरी गईं हैं. यहां आने वाले पर्यटकों को ये चित्र काफी पसंद आ रहे हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में...

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 8:29 PM IST

काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.

वाराणसी: सनातन धर्म के 16 संस्कार हिंदुओं के जीवन का आधार हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक के इन संस्कारों की जानकारी आमजन को नहीं हैं. हां, यदि आप काशी घूमने जा रहे हैं तो यहां की कुछ गलियों की सैर करने पर आपको इसकी जानकारी सहजता से मिल जाएगी.

दरअसल, सनातन धर्म में सोलह संस्कार बेहद ही अहम स्थान रखते हैं. इनमें गर्भाधान से लेकर अंतिम संस्कार तक के सभी संस्कार शामिल हैं. इन संस्कारों की जानकारी आमजन को नहीं हैं. इसके लिए उन्हें या तो किताबों का सहारा लेना पड़ता है या फिर किसी विद्वान से संपर्क करना पड़ता है. अब काशी की गलियों में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बदलते बनारस की तस्वीर के साथ इन संस्कारों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. बनारस के पंचगंगा घाट, रामघाट और अन्य गलियों में बदलते बनारस की तस्वीर के साथ दीवारों पर इन 16 संस्कारों के चित्र भी उकेरे गए हैं.

काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.

16 संस्कारों में गर्भाधान यानी प्रथम कर्तव्य के रूप में गृहस्थ जीवन का प्रमुख संतान उत्पत्ति संस्कार के अलावा पुंसवन यानी गर्भस्थ शिशु के मानसिक विकास की दृष्टि का महत्वपूर्ण संस्कार के अलावा, सीमनतोंनयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदआरंभ, केशांत, समावर्तन, विवाह, अंत्येष्टि जैसे समस्त संस्कारों की जानकारी चित्रों से दी गई है.

काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.

ये भी पढ़ेंः यहां भाईदूज पर बहन देतीं हैं भाई को गाली, जीभ पर चुभातीं हैं कांटा...जानिए अनोखी परंपरा के बारे में

काशी की गलियों में ऐसे सीख सकते हैं 16 संस्कार.

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की तमाम गलियों में इस तरह के काम किए जा रहे हैं. कहीं तस्वीरें बन रही हैं तो कहीं संस्कार और संस्कृति की जानकारी साझा की जा रही है. नगर निगम के इस प्रयास से लोगों में भी काफी खुशी है और स्थानीय लोग यह मान रहे हैं कि इस तरह के प्रयासों से निश्चित तौर पर युवा पीढ़ी को बहुत कुछ जानने और समझने का मौका मिलेगा.

वाराणसी: सनातन धर्म के 16 संस्कार हिंदुओं के जीवन का आधार हैं. जन्म से लेकर मृत्यु तक के इन संस्कारों की जानकारी आमजन को नहीं हैं. हां, यदि आप काशी घूमने जा रहे हैं तो यहां की कुछ गलियों की सैर करने पर आपको इसकी जानकारी सहजता से मिल जाएगी.

दरअसल, सनातन धर्म में सोलह संस्कार बेहद ही अहम स्थान रखते हैं. इनमें गर्भाधान से लेकर अंतिम संस्कार तक के सभी संस्कार शामिल हैं. इन संस्कारों की जानकारी आमजन को नहीं हैं. इसके लिए उन्हें या तो किताबों का सहारा लेना पड़ता है या फिर किसी विद्वान से संपर्क करना पड़ता है. अब काशी की गलियों में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बदलते बनारस की तस्वीर के साथ इन संस्कारों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. बनारस के पंचगंगा घाट, रामघाट और अन्य गलियों में बदलते बनारस की तस्वीर के साथ दीवारों पर इन 16 संस्कारों के चित्र भी उकेरे गए हैं.

काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.

16 संस्कारों में गर्भाधान यानी प्रथम कर्तव्य के रूप में गृहस्थ जीवन का प्रमुख संतान उत्पत्ति संस्कार के अलावा पुंसवन यानी गर्भस्थ शिशु के मानसिक विकास की दृष्टि का महत्वपूर्ण संस्कार के अलावा, सीमनतोंनयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदआरंभ, केशांत, समावर्तन, विवाह, अंत्येष्टि जैसे समस्त संस्कारों की जानकारी चित्रों से दी गई है.

काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.
काशी की गलियां सिखा रहीं 16 संस्कार.

ये भी पढ़ेंः यहां भाईदूज पर बहन देतीं हैं भाई को गाली, जीभ पर चुभातीं हैं कांटा...जानिए अनोखी परंपरा के बारे में

काशी की गलियों में ऐसे सीख सकते हैं 16 संस्कार.

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की तमाम गलियों में इस तरह के काम किए जा रहे हैं. कहीं तस्वीरें बन रही हैं तो कहीं संस्कार और संस्कृति की जानकारी साझा की जा रही है. नगर निगम के इस प्रयास से लोगों में भी काफी खुशी है और स्थानीय लोग यह मान रहे हैं कि इस तरह के प्रयासों से निश्चित तौर पर युवा पीढ़ी को बहुत कुछ जानने और समझने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.