वाराणसी: छोटे पर्दे की दुनिया आधुनिक समाज में अंधविश्वास का जहर घोल रही है. इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला, जब कक्षा तीन की एक छात्रा ने पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने के लिए खुद को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से उस बच्ची के घरवाले स्तब्ध हो गए. आनन-फानन में छात्रा को वाराणसी रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या है मामला
⦁ भदोही की रहने वाली एक नौ साल की बच्ची ने खुद को आग के हवाले कर लिया.
⦁ बताया जा रहा है कि वह पढ़ाई में कमजोर थी और कोई सीरियल देखने के बाद उसने यह काम किया था.
⦁ आग लगने के बाद बच्ची को आनन-फानन में वाराणसी ले जाया गया.
⦁ यहां के मंडलीय चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- ताजिया निकलने के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, 2 घायल
ऐसे मामलों को लेकर मनोचिकित्सकों का कहना है कि आज के समाज में मोबाइल और टीवी बच्चों पर खासा असर डाल रहे हैं. जो बच्चे टीवी और मोबाइल देखते हैं वह उनमें दिखाई जाने वाली चीजों को ही सच मानने लगते हैं और वही दोहराने लगते हैं. इसमें अभिभावक को विशेष ध्यान देना पड़ता है, क्योंकि आज के समय में अभिभावक बच्चों को खुद मोबाइल थमा देते हैं और अपने काम में मशगूल हो जाते हैं जबकि यह लापरवाही आगे चलकर बच्चों की जान पर बन आती है.