वाराणसी: गुजरात के बनासकांठा डेयरी से छह गिर गायों को वाराणसी लाया गया है. इन गायों को शहशांहपुर स्थित नगर निगम की ओर से संचालित गो आश्रय स्थल में रखा गया है. इनकी देख-रेख के लिए पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुरेश पटेल और डॉ. रमेश कटारिया पहले ही वाराणसी आ गए थे. इन गायों का वितरण किसानों को होगा, जो किसान गुजरात वाराणसी से प्रशिक्षण के लिए गए थे.
पशुपालकों को मिला प्रशिक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से उनके गृह राज्य गए किसानों के दल को बनासकांठा में प्रशिक्षण दिया गया था. छह दिवसीय इस प्रशिक्षण के बाद अब जल्द ही 120 किसानों में गिर गायों का वितरण किया जाएगा. वाराणसी में 6 गायें पहली खेप में आई हैं और बाकी जल्द आएंगी.
गिर गाय के दूध से हुआ मां गंगा का अभिषेक
शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर गुजरात से वाराणसी आईं गिर गाय के दूध से मां गंगा का अभिषेक कर गंगा निर्मलीकरण की कामना की गई. नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से गुजरात बनासकांठा से लाई गईं गिर गायों को बनास डेयरी के सौजन्य से 120 किसानों में वितरित किया जाएगा. वितरित करने के पूर्व गिर गाय के दूध को सर्वप्रथम मां गंगा और श्रीकाशी विश्वनाथ पर अर्पण किया गया. वहीं, गंगा आरती और दुग्धाभिषेक के पूर्व गुजरात से गिर गाय लेकर आए डॉ. सुरेश पटेल और डॉ. रमेश कोटारिया का अंग वस्त्रम और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया.