वाराणसी: देश में हो रहे लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म और प्रताड़ना को देखते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कुछ छात्राओं ने मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं ने केंद्र सरकार से दुष्कर्म के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की. छात्राओं का कहना है कि सरकार ऐसा सख्त कानून बनाए जिससे महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और उत्पीड़न पर लगाम लगाया जा सके.
सख्त कानून बनाए सरकार
- हैदराबाद में हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
- जिस तरह से देश में लड़कियों और महिलाओं को लेकर घटनाएं बढ़ी हैं, देश के लोगों में काफी आक्रोश है.
- जिले में बुधवार को छात्राओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर और मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
- छात्राओं का कहना है कि सरकार दुष्कर्म के खिलाफ ऐसे कानून बनाए की कोई व्यक्ति इस तरह के घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे.
अब कोई भी लड़की या औरत सुरक्षित नहीं
छात्राओं ने बताया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ने उनके अंदर बहुते ही ज्यादा पीड़ा भर दी है. उस पीड़ा को हर व्यक्ति को समझना चाहिए क्योंकि अब कोई भी लड़की या औरत सुरक्षित नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- हैदराबाद दुष्कर्म कांड के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए एक बेटी ने निकाली तिरंगा यात्रा