ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बालिका दिवस जागरुकता कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी में सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मंडल स्तरीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान चयनित छात्राओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया.

कार्यक्रम का शुभारम्भ कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया
कार्यक्रम का शुभारम्भ कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 11:25 AM IST

वाराणसी: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में मंडल स्तरीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान चयनित छात्राओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारम्भ वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया. इस दौरान वाराणसी मण्डल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. शशिकांत उपाध्याय के साथ अन्य अतिविशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.

लिंगानुपात के बारे दी गई विस्तृत जानकारी

कार्यशाला में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) एक्ट पर कार्यशाला में उपस्थित वक्ताओं ने विस्तृत चर्चा की गई. डॉ. अंशु सिंह, संयुक्त निदेशक ने स्लाइड के माध्यम से संवेदीकरण कार्यशाला के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही लिंगानुपात के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

भ्रूण की लिंग जांच करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

कार्यक्रम की विषयवस्तु स्थापना मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक एके श्रीवास्तव ने की. अपने सम्बोधन में उन्होंने PCPNDT एक्ट को कड़ाई से लागू करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही मंडल के अन्तर्गत ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर, जो पंजीकृत नहीं हैं और चोरी-छिपे लिंग जांच का कार्य कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्य अतिथि ने मुखबिर योजना को प्रोत्साहित करने और मंडल में लिंगानुपात को सुधारने पर जोर दिया. कार्यक्रम के समापन पर अपर निदेशक ने वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

वाराणसी: राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में मंडल स्तरीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान चयनित छात्राओं में वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारम्भ वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया. इस दौरान वाराणसी मण्डल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. शशिकांत उपाध्याय के साथ अन्य अतिविशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.

लिंगानुपात के बारे दी गई विस्तृत जानकारी

कार्यशाला में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) एक्ट पर कार्यशाला में उपस्थित वक्ताओं ने विस्तृत चर्चा की गई. डॉ. अंशु सिंह, संयुक्त निदेशक ने स्लाइड के माध्यम से संवेदीकरण कार्यशाला के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही लिंगानुपात के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

भ्रूण की लिंग जांच करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

कार्यक्रम की विषयवस्तु स्थापना मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक एके श्रीवास्तव ने की. अपने सम्बोधन में उन्होंने PCPNDT एक्ट को कड़ाई से लागू करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही मंडल के अन्तर्गत ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर, जो पंजीकृत नहीं हैं और चोरी-छिपे लिंग जांच का कार्य कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्य अतिथि ने मुखबिर योजना को प्रोत्साहित करने और मंडल में लिंगानुपात को सुधारने पर जोर दिया. कार्यक्रम के समापन पर अपर निदेशक ने वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.