ETV Bharat / state

वाराणसी: काशी नगरी में दिखी गुजरात की झलक, जमकर किया डांडिया डांस - वाराणसी में नवरात्रि

वाराणसी स्थित कैलाश मठ में काशी गुजराती नवरात्रि समिति की ओर से सोमवार को गरबा आयोजित किया गया, जिसमें गुजराती समाज सहित सभी लोग पारंपरिक धुनों पर जमकर थिरकते नजर आए.

काशी नगरी में गुजराती समाज ने आयोजित किया डांडिया.
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:30 PM IST

वाराणसी: जहां पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है. वहीं धर्म की नगरी काशी में नवरात्रि पूजा में मिनी गुजरात का रूप दिखाई पड़ा. महमूरगंज स्थित कैलाश मठ में गुजराती समाज की ओर से गरबा आयोजित किया गया. इस दौरान डांडिया डांस में आस्था और परंपरा का अनूठा संगम नजर आया.

काशी नगरी में गुजराती समाज ने आयोजित किया डांडिया.

आयोजित हुआ डांडिया डांस
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को काशी नगरी पूरी तरह से गरबा डांडिया डांस से सराबोर दिखी. कार्यक्रम में बूढ़े, बच्चे और जवान सभी पारंपरिक धुन पर गरबा डांडिया नृत्य में झूमते नजर आए. जैसे-जैसे नवरात्रि अपने अंतिम पड़ाव पर है, वैसे-वैसे लोगों का जोश पर्व के प्रति बढ़ता ही जा रहा है.

महमूरगंज स्थित कैलाश मठ में काशी गुजराती नवरात्रि समिति की ओर से गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल गुजराती बल्कि सभी ने मिल-जुलकर मां की ज्योत के चारों ओर गरबा-डांडिया करके अपनी आस्था को प्रकट किया. आस्थावानों की मानें तो उनको इस पल का पूरे साल इंतजार रहता है.


नवरात्र के इस महापर्व का हमें साल भर इंतजार रहता है. हम गुजरात से हैं तो मां की अराधना के साथ हम अपने ट्रेडिशनल डांस को भी करते हैं. बनारस में बहुत कम जगह गरबा होता है. यहां का गरबा बेस्ट होता है.
-वीणा गुजराती, आस्थावान

वाराणसी: जहां पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है. वहीं धर्म की नगरी काशी में नवरात्रि पूजा में मिनी गुजरात का रूप दिखाई पड़ा. महमूरगंज स्थित कैलाश मठ में गुजराती समाज की ओर से गरबा आयोजित किया गया. इस दौरान डांडिया डांस में आस्था और परंपरा का अनूठा संगम नजर आया.

काशी नगरी में गुजराती समाज ने आयोजित किया डांडिया.

आयोजित हुआ डांडिया डांस
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को काशी नगरी पूरी तरह से गरबा डांडिया डांस से सराबोर दिखी. कार्यक्रम में बूढ़े, बच्चे और जवान सभी पारंपरिक धुन पर गरबा डांडिया नृत्य में झूमते नजर आए. जैसे-जैसे नवरात्रि अपने अंतिम पड़ाव पर है, वैसे-वैसे लोगों का जोश पर्व के प्रति बढ़ता ही जा रहा है.

महमूरगंज स्थित कैलाश मठ में काशी गुजराती नवरात्रि समिति की ओर से गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल गुजराती बल्कि सभी ने मिल-जुलकर मां की ज्योत के चारों ओर गरबा-डांडिया करके अपनी आस्था को प्रकट किया. आस्थावानों की मानें तो उनको इस पल का पूरे साल इंतजार रहता है.


नवरात्र के इस महापर्व का हमें साल भर इंतजार रहता है. हम गुजरात से हैं तो मां की अराधना के साथ हम अपने ट्रेडिशनल डांस को भी करते हैं. बनारस में बहुत कम जगह गरबा होता है. यहां का गरबा बेस्ट होता है.
-वीणा गुजराती, आस्थावान

Intro:जहां पूरे देश मे शारदीय नवरात्रि की धूम है।वही धर्म की नगरी काशी में मिनी गुजरात के रूप में दिखाई पडा गुजराती समाज की ओर से आयोजित गरबा और डांडिया डांस में आस्था और परंपरा का अनूठा संगम नजर आया। सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।

Body:शारदीय नवरात्रि को वाराणसी पूरी तरह से गरबा डांडिया डांस से सराबोर रहा क्या बूढे, बच्चे और जवान सभी पारंपरिक धुन पर गरबा डांडिया नृत्य में झूमते नजर आए जैसे जैसे नवरात्रि अपने अंतिम पड़ाव पर है वैसे वैसे लोगों का जोश पर्व के प्रति बढता ही जा रहा है महमूरगंज स्थित कैलाश मठ में काशी गुजराती नवरात्रि समिति की ओर से गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया।जिसमे न केवल गुजराती बल्कि सभी ने मिल जुलकर माँ की ज्योत के चारो ओर गरबा-डांडिया करके अपनी आस्था को प्रकट किया। इस दौरान लोगों ने न केवल पारंपिक पोशाक ही पहन रखें थें, बल्कि फिल्मी या डिस्को वाले धुनों से परहेज करते हुए सिर्फ पारंपिरक धुनों पर ही थिरक रहें थेंआस्थावानों की माने तो उनको इस पल का पुरे साल इंतजार रहता है। बच्चों ने बहुत मस्ती करते नजर आए।


Conclusion:
वीणा गुजराती ने बताया नवरात्र के इस महापर्व का हमें साल भर इंतजार रहता है। मां की आराधना के साथ हम गुजरात के हैं तो अपने ट्रेडिशनल डांस को भी करते हैं। बनारस में बहुत कम जगह गरबा होता है यहां का गरबा सबसे बेस्ट होता है


BITE- वीणा गुजराती- आस्थावान

आशुतोष उपाध्याय, वाराणासी
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.