वाराणसी: जहां पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है. वहीं धर्म की नगरी काशी में नवरात्रि पूजा में मिनी गुजरात का रूप दिखाई पड़ा. महमूरगंज स्थित कैलाश मठ में गुजराती समाज की ओर से गरबा आयोजित किया गया. इस दौरान डांडिया डांस में आस्था और परंपरा का अनूठा संगम नजर आया.
आयोजित हुआ डांडिया डांस
शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को काशी नगरी पूरी तरह से गरबा डांडिया डांस से सराबोर दिखी. कार्यक्रम में बूढ़े, बच्चे और जवान सभी पारंपरिक धुन पर गरबा डांडिया नृत्य में झूमते नजर आए. जैसे-जैसे नवरात्रि अपने अंतिम पड़ाव पर है, वैसे-वैसे लोगों का जोश पर्व के प्रति बढ़ता ही जा रहा है.
महमूरगंज स्थित कैलाश मठ में काशी गुजराती नवरात्रि समिति की ओर से गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें न केवल गुजराती बल्कि सभी ने मिल-जुलकर मां की ज्योत के चारों ओर गरबा-डांडिया करके अपनी आस्था को प्रकट किया. आस्थावानों की मानें तो उनको इस पल का पूरे साल इंतजार रहता है.
नवरात्र के इस महापर्व का हमें साल भर इंतजार रहता है. हम गुजरात से हैं तो मां की अराधना के साथ हम अपने ट्रेडिशनल डांस को भी करते हैं. बनारस में बहुत कम जगह गरबा होता है. यहां का गरबा बेस्ट होता है.
-वीणा गुजराती, आस्थावान