ETV Bharat / state

कोरोना का प्रकोप : सड़कों से लेकर गंगा के घाटों तक पसरा सन्नाटा

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का आवागमन सीमित कर दिया है. 12 अप्रैल को जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, घाटों पर शाम 4 बजे से सुबह 6 बजे तक आम नागरिकों के जाने पर रोक लगा दी गई है.

वाराणसी के घाट सूने.
वाराणसी के घाट सूने.
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 11:20 AM IST

वाराणसी: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की चेन को रोकने के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की गाइडलाइन जारी की हैं. सोमवार को वाराणसी जिला प्रशासन ने नया निर्देश जारी कर दिया. इसके मुताबिक, शाम 4 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक घाटों पर लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

वाराणसी के घाट सूने.
वाराणसी के घाट सूने.

घाट पर आ सकते हैं पर्यटक
कोरोना के चलते एक बार फिर वाराणसी के घाट सूने दिखाई दे रहे हैं. साल 2020 में लॉकडाउन के समय भी कुछ ऐसे ही दृश्य थे. आज कोरोना संक्रमण के चलते फिर से घाटों पर आम नागरिकों के आवागमन को रोक दिया गया है. नई गाइडलाइन के अनुसार, घाट पर शाम 4 बजे के बाद लोगों का आना मना है. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों को घाट पर आने की छूट है. इनमें माझी समाज के लोग, घाट पर गंगा आरती करने वाले अर्चक, पूजा आयोजक समिति के लोग शामिल हैं. घाट पर पर्यटक भी आ सकते हैं, लेकिन वह नाव से सैर नहीं कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें : नोएडा में तैयार हुआ 'वाराणसी घाट' और 'धमेख स्तूप', सेल्फी स्पॉट में तब्दील

नाविकों ने बयां किया दर्द
नाविक सोनू माझी ने बताया कि पिछली बार लॉकडाउन लगने से परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस बार भी घाट पर लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है. घाट पर दुकानें भी बंद हैं, जिससे नाविक आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. अस्सी पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि घाट पर नहीं आने का प्रतिबंध रात्रि 9 बजे से थी, लेकिन उसे अब शाम 4 बजे से लागू कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अपने घरों से बाहर कम निकलें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. सभी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें : बनारस की गलियां हो रहीं स्मार्ट, पर्यटकों को कराया जाएगा पक्के महाल का टूर

बिना मास्क के घूमते दिखे दारोगा
सोमवार को भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट से लेकर केदार घाट तक पुलिस हरकत में दिखी. इसी दौरान अस्सी चौकी पर तैनात दारोगा गौरव उपाध्याय खुद बिना मास्क के घूमते दिखाई दिए. इतना ही नहीं, ये दारोगा मास्क नहीं पहनने पर लोगों की पिटाई भी करते दिखाई दिए. दोनों फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

छात्रों ने ट्वीट कर की शिकायत.
छात्रों ने ट्वीट कर की शिकायत.

छात्रों ने टि्वटर के माध्यम से की शिकायत
दारोगा की दो फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बीएचयू के छात्रों ने उसे ट्वीट करके पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया. छात्रों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. फोटो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने दारोगा गौरव उपाध्याय का चालान कर सौ रुपये का जुर्माना वसूला.

वाराणसी: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. संक्रमण की चेन को रोकने के लिए सरकार ने विभिन्न प्रकार की गाइडलाइन जारी की हैं. सोमवार को वाराणसी जिला प्रशासन ने नया निर्देश जारी कर दिया. इसके मुताबिक, शाम 4 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक घाटों पर लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

वाराणसी के घाट सूने.
वाराणसी के घाट सूने.

घाट पर आ सकते हैं पर्यटक
कोरोना के चलते एक बार फिर वाराणसी के घाट सूने दिखाई दे रहे हैं. साल 2020 में लॉकडाउन के समय भी कुछ ऐसे ही दृश्य थे. आज कोरोना संक्रमण के चलते फिर से घाटों पर आम नागरिकों के आवागमन को रोक दिया गया है. नई गाइडलाइन के अनुसार, घाट पर शाम 4 बजे के बाद लोगों का आना मना है. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों को घाट पर आने की छूट है. इनमें माझी समाज के लोग, घाट पर गंगा आरती करने वाले अर्चक, पूजा आयोजक समिति के लोग शामिल हैं. घाट पर पर्यटक भी आ सकते हैं, लेकिन वह नाव से सैर नहीं कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें : नोएडा में तैयार हुआ 'वाराणसी घाट' और 'धमेख स्तूप', सेल्फी स्पॉट में तब्दील

नाविकों ने बयां किया दर्द
नाविक सोनू माझी ने बताया कि पिछली बार लॉकडाउन लगने से परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस बार भी घाट पर लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है. घाट पर दुकानें भी बंद हैं, जिससे नाविक आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. अस्सी पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि घाट पर नहीं आने का प्रतिबंध रात्रि 9 बजे से थी, लेकिन उसे अब शाम 4 बजे से लागू कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग अपने घरों से बाहर कम निकलें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. सभी लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें : बनारस की गलियां हो रहीं स्मार्ट, पर्यटकों को कराया जाएगा पक्के महाल का टूर

बिना मास्क के घूमते दिखे दारोगा
सोमवार को भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी घाट से लेकर केदार घाट तक पुलिस हरकत में दिखी. इसी दौरान अस्सी चौकी पर तैनात दारोगा गौरव उपाध्याय खुद बिना मास्क के घूमते दिखाई दिए. इतना ही नहीं, ये दारोगा मास्क नहीं पहनने पर लोगों की पिटाई भी करते दिखाई दिए. दोनों फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

छात्रों ने ट्वीट कर की शिकायत.
छात्रों ने ट्वीट कर की शिकायत.

छात्रों ने टि्वटर के माध्यम से की शिकायत
दारोगा की दो फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बीएचयू के छात्रों ने उसे ट्वीट करके पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया. छात्रों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. फोटो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्रिपाठी ने दारोगा गौरव उपाध्याय का चालान कर सौ रुपये का जुर्माना वसूला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.